सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:37:13

देवली कलां. कस्बे में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति रायपुर के बैनर तले समस्त सीरवी समाज देवली कलां के सौजन्य से परगना समिति रायपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रविवार को राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय बेरा कंवरजी वाला पर आयोजित किया जाएगा। समारोह में वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि धर्मगुरु दीवान माधोसिंह होंगे, जबकि अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईजी पुखराज सीरवी करेंगे।