सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 11:28:40

अब परीक्षा की कॉपियों में अश्लील भाषा लिखने वाले इंजीनियरिंग छात्रों की खैर नहीं। उनकी इन कार्रवाइयों के लिए उन्हें सेमेस्टर के सभी पेपरों में फेल करने के साथ ही उनके माता-पिता को बुलाकर उस कॉपी को दिखाया जाएगा जिससे वे अपने लाल की कारस्तानियों से रू-ब-रू हो सकें। यह फैसला लिया है राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) ने।
शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल एक महीने पहले एक शिक्षिका को सेमेस्टर एग्जाम की एक कॉपी में अश्लील टिप्पणी लिखी मिली थी। उसने इसकी शिकायत आरटीयू से की। यह छात्र दक्षिण भारत का रहने वाला था। इसके बाद आरटीयू प्रशासन ने तुरंत उसके माता-पिता को बुलाकर वह कॉपी दिखाई। अपने बेटे की करतूत पर शर्मसार पिता ने आरटीयू से माफी मांगी। आरटीयू के कुलपति प्रो. आर. पी यादव ने कहा कि जो छात्र कॉपियों में अश्लील टिप्पणियां लिख रहे हैं, अब वे कॉपियां उनके अभिभावकों को दिखाई जाएगी, छात्र के सभी पेपर बैक रखे जाएंगे।। हमें शिक्षा का स्तर ऊंचा करना है, ऎसे छात्रों को सबक सिखाना जरूरी है।
कॉपी में नोट रखें तो नहीं होंगे पास
कॉपियों में नोट रखकर पास होने की गलतफहमी पाले बैठे छात्रों पर भी आरटीयू सख्त है। सेमेस्टर एग्जाम में कई ऎसी कॉपियां मिलीं, जिनमें छात्रों ने 1000 रू. के नोट रख छोड़े थे। कुछ ने नाम, पते और फोन नंबर तक लिख दिए और कुछ ने सम्पर्क करने को कहा है। ऎसे छात्रों को उस विषय में फेल किया जा रहा है।
80 छात्रों को किया फेल
कॉपियों में नोट रखने और अश्लील टिप्पणी जैसे 80 छात्रों के मामले बीते दिनों आरटीयू के पास पहुंचे। शिक्षकों की रिपोर्ट के बाद उन्हें उस पेपर में फेल कर दिया गया है। साथ ही विवि ने इन छात्रों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाल दी है।