सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2012, 09:21:36
सीरवीसमाज डॉट कॉम की ओर से भाई संतोष लचेटा हार्दिक शुभकामनाएं
ब़ड़वाह । छोटे-से गाँव के किसान-पुत्र ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तमाम परेशानियों के बावजूद इस युवा का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में हुआ है। नगर से ५ किमी दूर स्थित ग्राम गंगवा़ड़ा के सीरवी परिवार में जन्मे संतोष लछेटा की मेहनत से माता-पिता धन्य हैं।
विशेष चर्चा में संतोष ने बताया कि तंगहाली में परिवार ने हरसंभव मदद की। पिता राधेश्याम लछेटा ने भी बेटे की प़ढ़ाई में कोई कसर बाकी नहीं रखी। उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अपनी खेती का ब़ड़ा हिस्सा बेच दिया। इंदौर में अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलवाया। माँ फुंदाबाई के स्नेह के बीच संतोष ने तमाम मुश्किलों को लाँघते हुए यह मुकाम पा ही लिया।
साभार - नईदुनिया