सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Feb 2012, 08:52:46
मारवाड़ जंक्शन, समाजसेवी जसाराम राठौड़ का अजमेर रेलवे मंडल सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर कस्बे के मारवाड़ विकास संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह राजावत ने स्वागत किया। राठौड़ के साथ गुजरात के साबरकांठा से सांसद डा.महेन्द्र सिंह पी.चव्हाण भी थे। अतिथियों का माला-साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि उन्होंने रेल मंडल बैठक में मा.ज. तथा रानी स्टेशन पर नहीं रूकने वाली गाडिय़ों के ठहराव की मांग उठाई है। इसके अलावा जवाली स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा को सुचारू करने की मांग भी रखी है। कार्यक्रम में कस्बे के अंजुमन कमेटी के सचिव रहूफ खां मेव, शिक्षक नेता तरुण भाटी, गोपेश शर्मा, कल्याण सिंह, गोपीलाल बारेसा, मीठालाल सैन सहित कई जन उपस्थित थे।