
प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी : दीवान
जैतारण,सीरवी समाज के धर्म गुरु एवं पूर्व काबिना मंत्री माधोसिंह दीवान ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है। सम्मान करने से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और प्रतिभाएं समाज, प्रदेश व राष्ट्र का नाम रोशन करती हैं। दीवान शनिवार को आगेवा गांव में आयोजित सीरवी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। दीवान ने कहा कि किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा के बिना संभव नहीं है। कुरीतियों को त्यागने से ही हमारी तरक्की संभव है, इसके लिए सामूहिक रूप से समाज के लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर मल्लाराम पंवार, रामलाल सानपुरा, मांगीलाल चोयल, रामलाल बिलाड़ा, ओमदत्त सीरवी, सीरवी परगना समिति के सचिव दुर्गाराम सीरवी, देवरिया सरपंच हिगली देवी, बिरोल सरपंच कालूराम सीरवी, आगेवा सरपंच शोभाराम सीरवी, बिरोल सरपंच कालूराम चौधरी, आगेवा सरपंच शोभाराम सीरवी, नारायणलाल सीरवी, गोपाराम पंवार सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।
कुरीतियों को त्यागने का संकल्प : समारोह के दौरान धर्मगुरु ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को त्यागना समाजबंधुओं के सहयोग से ही संभव है। दीवान ने सामाजिक कुरीतियों को त्यागने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान समाजबंधुओं ने हाथ खड़े कर शिक्षा को बढ़ावा देने एवं कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लिया।
165 प्रतिभाएं सम्मानित
सीरवी समाज का 16वें प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दस व 12 एवं खेलकूद के क्षेत्र की 165 प्रतिभाओं का दीवान माधोसिंह, प्रधान मल्लाराम सीरवी, समाजसेवी मल्लाराम पंवार, जयराम, मांगीलाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साथ ही समाज के विकास में अग्रणी रहने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
साभार - दैनिक भास्कर