सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2012, 10:21:36

बिलाड़ा, बढ़ेर चौक स्थित आई माता मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। माता के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि गोपालसिंह ने बताया कि भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा रैलिंग बनाकर दर्शनों की व्यवस्था की गई। एएसआई आईदानसिंह ने बताया कि मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई थी। हर रविवार को लोगों की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ रही है। इसमें महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही है। वे माता के दर्शन करने के बाद यहीं उपवास खोलती है।
साभार - दैनिक भास्कर