सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Feb 2012, 18:40:02

वाराणसी : देश में इस समय 1 लाख चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट (सीए) की कमी है जबकि इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इस समय देश में सवा से डेढ़ लाख सी.ए. हैं जो या तो नौकरियों में हैं या निजी रूप में काम कर रहे हैं।
मांग एवं उपलब्धता के बीच बड़े अन्तर के चलते काम प्रभावित हो रहा है। इन सी.ए. के काम का दायरा भी काफी बढ़ गया है। यह दावा है वाराणसी में आगामी 25 व 26 फरवरी को होने वाले इन्स्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासम्मेलन के संयोजक विजय प्रकाश का। उन्होंने बताया कि इस
महासम्मेलन में पूरे देश के लगभग 1000 से भी ज्यादा सी.ए. भाग लेंगे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि आयकर कानून के प्रावधानों, अपील संबंधी समस्याओं, बिल्डरों व ठेकेदारों पर लगने वाले सेवाकर, सेवा कर से संबंधित दण्ड, छूट, ब्याज एवं कर जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात करेंगे एवं पत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कर जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियां, बैंकिंग एवं उद्योग जगत से जुड़े अधिकारी एवं व्यापारी भी शिरकत करेंगे। यह तीसरा मौका है जब वाराणसी चैप्टर को राष्ट्रीय सम्मेलन करने का मौका मिल रहा है।