सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Feb 2012, 09:21:51
(यह गोरख धंदा आजकल मारवाड़ में खुब फेल रहा है )
पीहर जाने के बहाने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गईं, ठगी का शिकार बने नाणा क्षेत्र का परिवार
पाली,इंदौर (मध्यप्रदेश) में अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन लेने वाली दुल्हन अपने पति के साथ महज सात दिन तक रहीं। इसके बाद वह पीहर जाने के बहाने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गईं। ठगी का शिकार बने नाणा क्षेत्र के परिवार ने पूरे मामले की तहकीकात तो पता चला कि युवती तथा उसके परिजनों ने लूट के इरादे से ही यह शादी रचाई तथा दूल्हे के साथ एक सप्ताह बिताने के बाद वह लाखों की चपत देकर फरार हो गईं। इस मामले में पुलिस ने युवती तथा उसके छह परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार भंदर निवासी अशोक पुत्र लालशंकर ब्राह्मण की शादी गत दिनों इंदौर के न्यू रिंग रोड पर रहने वाले रामजीवन तिवारी की पुत्री सोनू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। इंदौर में शादी रचाने के बाद दुल्हन भंदर गांव में अपने ससुराल आ गई। वह सात दिन तक ही ससुराल में रही तथा उसके बाद पीहर जाने का कहकर घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा नकद रुपए लेकर चली गईं। पुलिस में दूल्हे के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप है कि काफी दिनों तक वापस नहीं लौटने पर पता किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपियों ने जेवरात तथा नकदी लूटने के लिए उसके पुत्र अशोक के साथ सोनू की फर्जी शादी कराई थी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
साभार - दैनिक भास्कर