सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2161 - 2175 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Mangal Sencha
पाली। रानी थाना क्षेत्र के इटन्तरा मेडतियान गांव स्थित एक मकान से चोर जेवरात चुरा ले गए। हालांकि घटना करीब छह माह पहले की है। वारदात के समय मकान मालिक बाहर गया हुआ था। लौटने पर इसका पता चला। पुलिस गांव में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गांव के चौधरियों का बास निवासी गैरी देवी सीरवी का पति मुम्बई में रहता है। वह भी गत दिनों बाहर गई थी। मकान पर ताला लगा था। चोर मकान से जेवरात चुरा ले गए। छह माह बाद जब वह वापस लौटी तो जेवरात गायब थे। सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस मौके पर पहंुची। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पूर्व में भी कई बार चोरियां हो चुकी है। पुलिस क..
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
बेगलोर, अंतर्राष्ट्रीय सद् भावना सम्मेलन में शामिल होकर स्वदेश लोटे श्री थानाराम गहलोत,श्री वीरमराम सोंलकी,श्री लक्षमण पंवार,श्री भानाराम सैणचा व श्री शेषाराम आगलेचा का उनके परिजन व हितेषियों ने भव्य स्वागत किया आप श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा व पावन सानिध्य में चीन,जापान,दक्षिण कोरिया आदि देशों में धर्मलाभ अर्जित करने गये थे...
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
नाड़ोल, आगामी 27 दिसम्बर 2009 को पाली जिले के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सीरवी समाज जागृति संस्था पाली का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में आयोजित होने जा रहा है। बोर्ड़ कक्षाओं के वे विद्यार्थी जो प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, अपनी अंक तालिकाएं दिनांक 31 अक्टूबर 2009 तक प्रकाश जनरल स्टोर्स, पतालेश्वर मंदिर के पास, पोस्ट नाड़ोल, तहसील देसूरी, जिला पाली (राजस्थान) के पते पर भेज सकते है। सीरवी समाज जागृति संस्था सन 2000 से प्रति वर्ष इस प्रकार के आयोजनों को दानदाताओं के सहयोग से आयोजित करती आ रही है। पात्रता रखने वाले विद्यार्थियो..
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
नारलाई,श्री आईजी कन्या विद्यापीठ जवाली में नियमित अध्यापन व्यवस्था को सत्र 2010-11 से प्रारम्भ करना प्रस्तावित किया गया है। विद्यापीठ में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए प्रथम सत्र से प्रवेश प्रारम्भ किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यापीठ के भवन निमार्ण का कार्य प्रगति पर है। पश्चिम रेल्वे के अजमेर अहमदाबाद मार्ग पर जवाली नामक रेल्वे स्टेशन के पास 41 बीघा जमीन पर प्राकृतिक ग्रामीण परिवेश में उच्च माध्यमिक स्तर के विभिन्न संकायों के अध्यापन की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है। यहां सभी जाति एवं धर्म की बालिकाओं के लिए शिक्षण उपलब्ध करवाने का प्र..
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@yahoo.com ,09460324295
पाली, सीरवी समाज की शिक्षण संस्था श्री आईजी विद्यापीठ जवाली समाज का शिक्षा हब बनने जा गहा है. संस्था द्वारा आगामी 27 दिसम्बर 2009 को इस वर्ष का पाली जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में आयोजित होने जा रहा है। सत्र 2010-11 से श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में नियमित अध्ययन व्यवस्था प्रारम्भ करना प्रस्तावित किया गया है। ..
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
पाली, सीरवी समाज की मासिक पत्रिका सीरवी संदेश के ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है, बिलाड़ा के श्री कानाराम चोयल (वकील) स्वयंभू अध्यक्ष बनने की फिराक में हैं. 1976 से छप रही यह पत्रिका का कुछ समय प्रकाशन कार्य में व्यवधान आया था. सीरवी नवयुवक मण्डल राजस्थान नामक संस्था इस मासिक पत्रिका का प्रकाशन का कार्य कर रहा था मगर एकाएक सीरवी नवयुवक मण्डल राजस्थान का नाम पत्रिका से गायब हो गया. हमे प्राप्त दस्तावेज से पता चला कि बिलाड़ा के श्री कानाराम चोयल (वकील) स्वयंभू अध्यक्ष व श्री पुखराज गहलोत (अध्यापक) सचिव बनने जा रहे है. लगभग एक करोड़ की सम्पति वाली इस संस्था में देशभर के सीरव..
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
हत्या के अभियुक्त को उम्र कैद, पाली, बढेर (मंदिर) के पुजारी की हत्या करने के मामले में अभियुक्त को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (फास्ट ट्रेक-2) ने शनिवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। अभियोजन के अनुसार$ 17 फरवरी 08 को सिरियारी थाना क्षेत्र के ठाकुरवास गांव में आईमाता वडेर का पुजारी नारायणलाल सीरवी वढेर में पूजा कर रहा था। इस दौरान गांव के ही कसनाराम पुत्र कनाराम सीरवी ने उसे पूजा करने के लिए रोका। लाठी से वारकर उसकी हत्या कर दी। वढेर में पूजा करने आए अन्य ग्रामीणों ने घटना को देखा।
पुलिस ने कसनाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया। दोनों पक्षों की बहस के ..
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
बिलाड़ा,अपने समय के जानेमाने किसान नेता स्व.मास्टर किशनलालजी की धर्मपत्नि चुन्नीबाई अब नहीं रही. 85 वर्षीय चुन्नीबाई ने 05 सितम्बर 2009 को प्रात: 9.15 को अंतिम सांस ली. अंतिमयात्रा में बड़ी संख्या में परिवारजन व गणमान्य लोग उपस्तिथ थे. चुन्नीबाई ने अपना भरापूरा परिवार छोड़ कर गई आप के चार पुत्र व एक पुत्री है. सीरवीसमाज.कॉम परिवार दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रदांजलि अर्पित करता है. आप के पुत्र श्री रतनलालजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 सितम्बर2009 (सोमवार) को बिलाड़ा में बारहवां (खिजमतिया) रखा गया हैं...
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर
सीरवी समाज की वेब साइट पर आप भी समाचार भेज सकते है, आप के आस-पास हो रहे कोई भी समाजीक कार्यक्रम व गतिविधियों जानकीरी आप paheli2003@gmail.com, raju@seervisamaj.com पर ईमैल भेजे या फोन करे 09845440433..
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
बगड़ी नगर. भाजपा नेता कालूराम सीरवी ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड से अस्पताल तक सड़क निर्माण पिछले वर्ष जिस ठेकेदार कंपनी को दिया था,उसी कंपनी को बगड़ी से केलवाद तक सड़क निर्माण का 1 करोड़ 12 लाख रूपए का ठेका दे दिया गया है। जबकि पूर्व में बनाई गई सड़क गांरटी पीरियड में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। गजनाई बांध की ऊंचाई कम करने की मांगभाजपा नेता ने मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजकर गजनाई बांध की भराव क्षमता 33 फुट से घटाकर कम करने की मांग की है। कम वर्षा के कारण यह पूरा नहीं भरता है। बहाव नहीं होने से गजनाई से सरदारसमंद तक जलस्त्रोत सूख रहे हैं। क्षेत्रवासियों को पेयजल स..
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
बीकानेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य पुखराज सीरवी ने नौ दिन पहले केन्द्रीय जेल बीकानेर में कैदियों में हुए झगड़े की घटना की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज नहीं कराने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जेल प्रशासन को इस मामले में तत्काल कानून सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीरवी शनिवार को केन्द्रीय जेल का निरीक्षण कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान बैरक संख्या नौ का गेट नौ दिन से क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए जाने को गंभीरता से लिया और उसकी फोटोग्राफी करवाकर तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऎसा नहीं होने से पूर्व में हुई घटना की पुनरावृत्ति की आशंका रहेगी। सी..
Posted By : Mangal Senacha,seervi1@in.com
जैतारण। राजकीय माध्यमिक विधालय काणेचा में विषय अध्यापकों की कमी तथा प्रधानाध्यापक के रवैये के चलते ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गाराम सीरवी की अगुवाई में बुधवार ( 2 सितम्बर 2009 ) सुबह विद्यालय के ताला जड़ दिया।
उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों को घुसने नहीं दिया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अघिकारी की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला। सरपंच सीरवी ने बताया कि विद्यालय माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है।
दसवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। लेकिन, विद्यालय में विषयाध्यपक नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में है। वर्तमान संस्था प्रधान क..
Posted By : Mangal Senacha,senacha@in.com
मुंबई, सीरवी समाज की कुलदेवी आई माता के पवित्र पर्व भादवी बीज पर मुंबई समेत आस-पास के उपनगरों के स्थित बडेरों पर २२ अगस्त शनिवार को भव्य आयोजन किए गया । तुर्भे (नवी मुंबई)
सीरवी समाज एसोसियेशन, तुर्भे नवी मुंबई के तत्वावधान में भादवी बीज महोत्सव का भव्य आयोजन तुर्भे स्थित श्री आई माता प्रांगण में रखा गया है। भादवा सुदी बीज को सुबह से श्री आई माताजी की पूजा-अर्चना विभिन्न चढ़ावा लेने वाले लाभार्थियों के हाथों सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आईमाता जी को बालभोग चढ़ाने के पश्चात दर्शनार्थियों के लिये प्रसाद के रुप में भोजन की व्यवस्था की गई है। बीज की पूर्व संध्या से शंकर टॉक एण..
Posted By : Mangal Senacha, paheli2003@gmail.com
मुम्बई. मंडल की ओर से डोबिवली (पूर्व) के कल्याण-शील रोड़ पर सोनारपाड़ा स्थित श्री आईमाता मंदिर प्रागण मे भादव सुदी बीज उत्सव का आयोजन किया है। मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल भायल सक्रिय समाजप्रेमी भोलाराम एच.काग (निपल), चुन्नीलाल मुलेवा के अनुसार १३ वा वार्षिक उत्सव के अवसर पर एकम को भजन सध्या व देवताओ के चढ़ावे की बोलिया बोली लगी। प्रात: पूजा-अर्चना, हवन, महाप्रसाद व समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रम रखे गया है।..
Posted By : Mangal Senacha, msbjd@indiatimes.com
बेंगलोर. सीरवी समाज बेंगलोर के पुर्व अध्यक्ष खरताराम सिन्दड़ा के पुत्र डॉ.प्रकाश सिन्दड़ा का गत गुरुवार( 03 सितम्बर 2009 ) को स्वर्गवास हो गया. 32 वर्षिय डॉ.सिन्दड़ा बाबा रामदेव गौशाला खारिया नीव के अध्यक्ष थे ...