सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Mangal Senacha, paheli2003@gmail.com
मुम्बई. मंडल की ओर से डोबिवली (पूर्व) के कल्याण-शील रोड़ पर सोनारपाड़ा स्थित श्री आईमाता मंदिर प्रागण मे भादव सुदी बीज उत्सव का आयोजन किया है। मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल भायल सक्रिय समाजप्रेमी भोलाराम एच.काग (निपल), चुन्नीलाल मुलेवा के अनुसार १३ वा वार्षिक उत्सव के अवसर पर एकम को भजन सध्या व देवताओ के चढ़ावे की बोलिया बोली लगी। प्रात: पूजा-अर्चना, हवन, महाप्रसाद व समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ का सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रम रखे गया है।