सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Mangal Senacha,senacha@in.com
मुंबई, सीरवी समाज की कुलदेवी आई माता के पवित्र पर्व भादवी बीज पर मुंबई समेत आस-पास के उपनगरों के स्थित बडेरों पर २२ अगस्त शनिवार को भव्य आयोजन किए गया । तुर्भे (नवी मुंबई)
सीरवी समाज एसोसियेशन, तुर्भे नवी मुंबई के तत्वावधान में भादवी बीज महोत्सव का भव्य आयोजन तुर्भे स्थित श्री आई माता प्रांगण में रखा गया है। भादवा सुदी बीज को सुबह से श्री आई माताजी की पूजा-अर्चना विभिन्न चढ़ावा लेने वाले लाभार्थियों के हाथों सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात आईमाता जी को बालभोग चढ़ाने के पश्चात दर्शनार्थियों के लिये प्रसाद के रुप में भोजन की व्यवस्था की गई है। बीज की पूर्व संध्या से शंकर टॉक एण्ड पार्टी, जड़ालाणा ( पाली) द्वारा रंगारंग भजन संध्या का कार्यक्रम बीज की सुबह तक जारी रहा। संस्था के अध्यक्ष पीताराम सैणचा एवं सचिव अशोक चौधरी ने बताया कि आराध्य देवी के इस अवतरण दिवस को सम्पूर्ण सीरवी समाज मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाते है।
ठाणे
मुंबई की सब से प्राचीन बडेरों में से श्री आईमाताजी बडेर ठाणे एक है। संस्था अध्यक्ष हंसाराम रताजी चोयल ने बताया कि बीज की पूर्व संध्या को श्रवण एण्ड पार्टी ड़ायलणा द्वारा भजनों के साथ विभिन्न बोलियां ली गई। बोलियां लेने वालों द्वारा माताजी की पूजा - अर्चना के साथ माताजी को भोग चढ़ाने के बाद प्रसाद की रुप में दर्शनार्थियों ने भोजन किया।
कलंम्बोली
सीरवी समाज विकास मंडल , कलम्बोली - पनवेल (रायगढ़) के तत्वावधान में श्री आईमाता अवतरण भादवी बीज महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है। संस्था अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि राजस्थान के भजन गायक प्रकाश माली एण्ड पार्टी द्वारा आई माता बडेर-कलम्बोली के प्रांगण में भजनों का कार्यक्रम रखा गया है। प्रात: विभिन्न बोलियां लेनेवालों के हाथों माताजी की पूजा-अर्चना के बाद माताजी को भोग चढ़ाया जायेगा।
नेरुल
सीरवी समाज सेवा मण्डल , नेरुल के तत्वावधान में भादवी बीज का आयोजन स्वामीनारायण मंदिर नेरुल के हॉल में रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल हाम्बड़ एवं सचिव भूण्डाराम चोयल ने बताया कि पूर्व संध्या को भंवरलाल एण्ड पार्टी द्वारा भजनों के साथ विभिन्न बोलियां ली गई । सुबह बोलियां लेने वालों के हाथों पुजा -आरती के बाद आई माता को भोग चढ़ाया गया, तत्पश्चात दर्शनार्थियों के लिये प्रसादी की व्यवस्था की गई।
घाटकोपर
स्थानीय सीरवी समाज विकास मंडल के तत्वावधान में भादवी बीज महोत्सव का आयोजन मोहिनी विलेज, जंगलेश्वरर महादेव मंदिर के सामने समाज के प्लाट में आयोजित कीया गया है। प्रात: शुभ बेला में माताजी की पुजा-अर्चना की गई । संस्था के अध्यक्ष रन्तीलाल परमार एवं उपाध्यक्ष श्री गलाराम ने बताया कि दिन भर सपरा निवासी मदन पुरी गौस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंगा भजनों का कार्यक्रम रखा गया है।
मालाड़
सीरवी विकास नवयुवक मंडल बोरीवली-दहिसर प्रांगण में आई माता अवतरण पर समारोह का आयोजन किया गया . संस्था के अध्यक्ष घीसूलाल के. लचेटा एवं कोषाध्यक्ष राजू भाई देवड़ा ने बताया कि यह आयोजन सुधीन्द्र नगर में स्थित विठ्ठलरुकमई मंदिर के हॉल में रखा गया है। माताजी की पूजा अर्चना के बाद माताजी को भोग चढ़ाया जायेगा। पूरे दिन कालूराम विखाणिया एण्ड पार्टी द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया है।
वसई
सीरवी समाज वसई के तत्वावधान में भादवा बीज महोत्सव का भव्य समारोह का आयोजन रखा जायेगा। श्री आई माती की पूजा अर्चना के बाद माताजी को भोग चढ़ाया जायेगा। समाजसेवक पुखराज परमार ने बताया कि इस अवसर पर भजनों का कार्यक्रम के साथ विभिन्न बोलियां भी लगाई गयी ।
विरार
सीरवी विकास मंडल, विरार के तत्वावधान में भादवी बीज महोत्सव का आयोजन विरार (वेस्ट) में स्थित मोहन बाग-तिरुपति नगर के प्रांगण में रखा गया है। संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पोमाराम परमार ने बताया कि बीज की पूर्व संध्या को भजनों के साथ विभिन्न चढ़ावे की बोलियां ली गई। तत्पश्चात बीज के दिन चढ़ावा लेने वालों के हाथों श्री आई माताजी की पूजा-अर्चना की गई।
नालासोपारा
स्थानीय लक्ष्मीबेन छेड़ा मार्ग स्थित श्री आईमाता मंदिर प्रांगण में भादवी बीज महोत्सव का आयोजन सीरवी नव युवक मंडल नालासोपारा के तत्वावधान में रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष मोड़ाराम सोलंकी ने बताया कि बीज की पूर्व संध्या को भी महात्मानन्द जी महाराज इटन्दरा मेडातियान द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ विभिन्न चढ़ावे की बोलियां लेने वालों के हाथों की आईजी पूजा ए़ंव आरती की गई।
भायंदर
सीरवी समाज विकास मंडल भाईन्दर के तत्वावधान में भादवी बीज महोत्सव बडेर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। संस्था के मुखिया रामलाल सीरवी ने बताया कि माताजी की पूजा-अर्चना के बाद भोग चढ़ाया गगा। दिन भर भजनों के कार्यक्रम के साथ दर्शंकों के लिये प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी।