सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433

बेगलोर, अंतर्राष्ट्रीय सद् भावना सम्मेलन में शामिल होकर स्वदेश लोटे श्री थानाराम गहलोत,श्री वीरमराम सोंलकी,श्री लक्षमण पंवार,श्री भानाराम सैणचा व श्री शेषाराम आगलेचा का उनके परिजन व हितेषियों ने भव्य स्वागत किया आप श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा व पावन सानिध्य में चीन,जापान,दक्षिण कोरिया आदि देशों में धर्मलाभ अर्जित करने गये थे.