सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@yahoo.com ,09460324295
पाली, सीरवी समाज की शिक्षण संस्था श्री आईजी विद्यापीठ जवाली समाज का शिक्षा हब बनने जा गहा है. संस्था द्वारा आगामी 27 दिसम्बर 2009 को इस वर्ष का पाली जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में आयोजित होने जा रहा है। सत्र 2010-11 से श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में नियमित अध्ययन व्यवस्था प्रारम्भ करना प्रस्तावित किया गया है।