सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Mangal Senacha,seervi1@in.com

जैतारण। राजकीय माध्यमिक विधालय काणेचा में विषय अध्यापकों की कमी तथा प्रधानाध्यापक के रवैये के चलते ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गाराम सीरवी की अगुवाई में बुधवार ( 2 सितम्बर 2009 ) सुबह विद्यालय के ताला जड़ दिया।
उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों को घुसने नहीं दिया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अघिकारी की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला। सरपंच सीरवी ने बताया कि विद्यालय माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है।
दसवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। लेकिन, विद्यालय में विषयाध्यपक नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में है। वर्तमान संस्था प्रधान के रवैये से संतुष्ट नहीं होने से उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तालाबंदी की गई। उपखण्ड अघिकारी हरफलसिंह यादव के निर्देश पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अघिकारी जुगराज जोशी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की।
उन्होंने फिलहाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेरा आटलिया से हटाकर एक शिक्षक को लगाया। उन्होंने शिक्षा विभाग (माध्यमिक) से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर और तीन शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया। बाद में ग्रामीण संस्था प्रधान को हटाने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने इस संबंध में भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोला।