सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
बगड़ी नगर. भाजपा नेता कालूराम सीरवी ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड से अस्पताल तक सड़क निर्माण पिछले वर्ष जिस ठेकेदार कंपनी को दिया था,उसी कंपनी को बगड़ी से केलवाद तक सड़क निर्माण का 1 करोड़ 12 लाख रूपए का ठेका दे दिया गया है। जबकि पूर्व में बनाई गई सड़क गांरटी पीरियड में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। गजनाई बांध की ऊंचाई कम करने की मांगभाजपा नेता ने मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजकर गजनाई बांध की भराव क्षमता 33 फुट से घटाकर कम करने की मांग की है। कम वर्षा के कारण यह पूरा नहीं भरता है। बहाव नहीं होने से गजनाई से सरदारसमंद तक जलस्त्रोत सूख रहे हैं। क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।