सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : (मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433)
पाली, सीरवी समाज की मासिक पत्रिका सीरवी संदेश के ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है, बिलाड़ा के श्री कानाराम चोयल (वकील) स्वयंभू अध्यक्ष बनने की फिराक में हैं. 1976 से छप रही यह पत्रिका का कुछ समय प्रकाशन कार्य में व्यवधान आया था. सीरवी नवयुवक मण्डल राजस्थान नामक संस्था इस मासिक पत्रिका का प्रकाशन का कार्य कर रहा था मगर एकाएक सीरवी नवयुवक मण्डल राजस्थान का नाम पत्रिका से गायब हो गया. हमे प्राप्त दस्तावेज से पता चला कि बिलाड़ा के श्री कानाराम चोयल (वकील) स्वयंभू अध्यक्ष व श्री पुखराज गहलोत (अध्यापक) सचिव बनने जा रहे है. लगभग एक करोड़ की सम्पति वाली इस संस्था में देशभर के सीरवी बंधुओं का पैसा लगा है, खासकर दक्षिण भारत के सीरवी दानदाताओं का, मगर ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया में एक भी सीरवी बंधु से इस सम्बध में विचार-विमर्श नहीं किया गया.