सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
नाड़ोल, आगामी 27 दिसम्बर 2009 को पाली जिले के विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सीरवी समाज जागृति संस्था पाली का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में आयोजित होने जा रहा है। बोर्ड़ कक्षाओं के वे विद्यार्थी जो प्रथम श्रेणी से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो, अपनी अंक तालिकाएं दिनांक 31 अक्टूबर 2009 तक प्रकाश जनरल स्टोर्स, पतालेश्वर मंदिर के पास, पोस्ट नाड़ोल, तहसील देसूरी, जिला पाली (राजस्थान) के पते पर भेज सकते है। सीरवी समाज जागृति संस्था सन 2000 से प्रति वर्ष इस प्रकार के आयोजनों को दानदाताओं के सहयोग से आयोजित करती आ रही है। पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को समारोह में आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।