सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
नारलाई,श्री आईजी कन्या विद्यापीठ जवाली में नियमित अध्यापन व्यवस्था को सत्र 2010-11 से प्रारम्भ करना प्रस्तावित किया गया है। विद्यापीठ में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए प्रथम सत्र से प्रवेश प्रारम्भ किया जा रहा है। वर्तमान में विद्यापीठ के भवन निमार्ण का कार्य प्रगति पर है। पश्चिम रेल्वे के अजमेर अहमदाबाद मार्ग पर जवाली नामक रेल्वे स्टेशन के पास 41 बीघा जमीन पर प्राकृतिक ग्रामीण परिवेश में उच्च माध्यमिक स्तर के विभिन्न संकायों के अध्यापन की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है। यहां सभी जाति एवं धर्म की बालिकाओं के लिए शिक्षण उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। परन्तु छात्रावास का संचालन केवल सीरवी बालिकाओं के लिए ही किया जायेगा।