सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2131 - 2145 of 2175   Total 145 pages
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
नारलाई, सीरवी समाज द्वारा बनाये जा रहे जैकलजी मदिंर के निर्माण कार्य को गति देते हुए श्री जैकलजी मंदिर सेवा समिति ने मंदिर के निर्माण का टेन्डर (निविदा) आमंत्रित कर श्री पेमारामजी पिण्डवाडा को दिया है। मंदिर निर्माण में भरतपुर के बंशी पहाड़ के पत्थर को प्रयोग करने का फैसला किया गया है। ज्ञातव्य है कि विश्व भर में बनवाएं गये स्वामी नारायण के मंदिरों के निर्माण में भी इसी पहाड़ के पत्थर को प्रयोग किया गया है। लगभग 3 वर्ष की अवधि में मंदिर बन कर तैयार होने की संभावना हैं।..
Posted By : साभार - नवभारत टाइम्स.कॉम
जी लो जी भरके
कहते हैं जिंदगी एक बार मिलती है, इसलिए उसे जी भरकर जीना चाहिए। लेकिन यह बात कहने-सुनने में जितनी आसान
लगती है, फॉलो करने में उतनी ही मुश्किल। ख्वाहिशों की उड़ान और हकीकत के बोझ के बीच इंसान पिसकर रह जाता है। ऐसे में हर शख्स को कभी-न-कभी हताशा, निराशा, नाकामी और अकेलेपन की तकलीफ के बीच जिंदगी के बोझ बनने का अहसास घेर लेता है। घर-परिवार, यार-दोस्त, नौकरी-चाकरी से लेकर पर्सनल जरूरतों और चाहतों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर कैसे जीएं जिंदगी को फुलटुस्स, बता रही हैं प्रियंका सिंह :

हम सभी के पास दो तरह की जिंदगी होती है। एक वह जिंदगी, जो हम जीते हैं और दूसरी वह, जो सभी क..
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
पाली। परिवार के भरण-पोषण के लिए पढाई छोडने वाले होनहार छात्र प्रकाश ने फिर से हाथ में कलम व पुस्तक थाम ली है। प्रवासी व स्थानीय लोगों की मदद से उसका हौसला बढ गया है। बेंगलुरू की संस्था सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम की ओर से गुरूवार को प्रकाश की सहायता के लिए ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपए भेजे गए। यह राशि संस्था के सदस्य निम्बाडा कलां निवासी बालूराम भायल ने राजस्थान पत्रिका कार्यालय में प्रकाश को प्रदान की।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में प्रकाश की आर्थिक स्थित को लेकर नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। प्रकाश के पिता एक दुर्घ..
Posted By : JITENDRA SINGH , BILARA,jsseervi@gmail.com
"दीपक तले अँधेरा"
Haalanki badi purani kahawat hai per theek dhung se dekha jaaye to BILARA per bilkul khari utarti hai. Aaj seervi samaj desh ke alag alag state main apne business activities ka percham lehra raha hai. Ismain koi shak nahi. lekin samaj ke business man "bole to paise wale thekedaar" sirf apne area main mandir bana kar aur Deewan saab se anusthaan karwa kar haweeqat main sirf apna khud ka varchashva hi badha rahe hai. lagta hai ki in kathit businessman ko samaj se koi lena dena nahi hai. kher yeh to mera mat hai lekin "kya aankhen band kar de , sab kuch saaf saaf dikh raha hai". aur kuch dharam ke thekedaar samaj ko kis disha main le jaa rahe hai. kabhi to inhe bhi sochna chaahiye ki aakhir kyu nahi jo saksham hai free hai aur dharam karam ko maante hai samaj ke liye kuch aisa kare ki samaj ki ginti desh ke mainstream main ho. kya mandir banane se mainstream main jagah paayee ja sakti hai ?
chalo is baare main kuch socha jaaye.
desh ki administrative services. :- jaha per samaj ka paksh rakhane wala ek bhi nahi hai.
state administrative services :- main administrative service main kaunsa seervi hai, aur allied main kitane hai.
police services state/indian :- kyu nahi IPS or RPS main seervi koi nahi hai.
engineers/doctor :- sirf paisa kamane ki machine hai. ya sirf apne ghar baar ko hi importance dete hai.
kher chodo khoob saare option hai in per behas karna bekaar hai kyuki itani badi community main yeh ka..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर, पाली
पाली. रानी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले दो सगे भाइयों की हत्या करने के मामले का गुरुवार को राजफाश कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो रिश्तेदार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मृतकों के दो रिश्तेदारों ने बेड़ा गांव के एक कथित तांत्रिक व आदिवासी अंचल के पांच युवकों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से और पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गत 20 सितंबर की रात करीब दो बजे वीरमपुरा गांव के बेरा पिपलिया निवासी जोधाराम सीरवी (65) व उसकी पत्नी तथा भाई रुपाराम (60) पर कुछ लोगों ने ह..
Posted By : साभार - प्रात:काल, मुंबई
वसई, २३ सितंबर। पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में विरमपुरा गांव में सीरवी किसान परिवार के दो भाइयों की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने पर सीरवी समाज प्रवासी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। सीरवी समाज क ेपूनाराम सीरवी ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से संपूर्ण हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने व दोंषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। हत्याकांड के समाचार मिलते ही प्रवासी संगठनों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हैं। सीरवी सेवा मंडल महाराष्ट्र के सचिव रामलाल वी. सीरवी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दें, ताकि किसान खेतों में रहते समय..
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
पाली। होनहार बालक प्रकाश सीरवी के भविष्य के लिए भांवरी स्थित मरूधर केसरी विद्यापीठ विद्यालय के डूंगरराम पटेल ने बुधवार को ग्यारह सौ रूपए भेंट कर सीरवी को मन लगाकर पढने की सीख दी।

गौरतलब है कि 'राजस्थान पत्रिका' ने बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश की आर्थिक स्थिति को लेकर 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। प्रकाश के पिता एक दुर्घटना में घायल होने के कारण बिस्तर से उठ नहीं सकते। उनकी याद्दाश्त जा चुकी है। बडा भाई विकलांग है। दादी, चाचा व दो बुआ मानसिक विक्षिप्त है। ..
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
सोजत (पाली)। आवारा पशु की चपेट में आने से सियाट में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हामडो का पीपलिया बगडी निवासी रतनलाल सीरवी सियाट बस स्टैंड पर खडा था। इस दौरान वहां घूम रही एक आवारा गाय ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर भीड जमा हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसका दम टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ..
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
पाली। होनहार बालक प्रकाश सीरवी की मदद के लिए प्रवासी राजस्थानी अब भी हाथ बढा रहे है। चेन्नई की अन्नानगर निवासी सपना सीरवी और समाज बंधुओं ने उसकी सहायता के लिए तेरह हजार रूपए भेजे। यह राशि सोमवार को चेन्नई निवासी भोमाराम चौधरी ने राजस्थान पत्रिका के पाली कार्यालय में प्रकाश सीरवी को प्रदान की। उन्होंने प्रकाश के पिता का उपचार करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि 'राजस्थान पत्रिका' ने बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश की आर्थिक स्थिति को लेकर 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। प्रकाश के ..
Posted By : (साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली)
रायपुर मारवाड। कुशालपुरा गांव में सीरवी समाज की वडेर में मंगलवार को आयोजित समाज की बैठक में होनहार विद्यार्थीप्रकाश सीरवी की मदद करने का निर्णय किया गया। बैठक में समाज की ओर से प्रकाश को 21 हजार रूपए दिए गए।
इसके अलावा अध्ययन जारी रखने तक उसे प्रति वर्ष 21 हजार रूपए देने का निर्णय किया गया। इस दौरान चेन्नई के मडीपाकम बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों की ओर से भेजे गए पन्द्रह हजार रूपए भी प्रकाश को दिए गए। बैठक में जिला परिषद सदस्य नारायण लाल सीरवी, पूर्व सरपंच जोगाराम सीरवी, देवाराम सीरवी, गौतमचंद ,चैनाराम, अब्बाराम, पुखराज सहित समाजबंधु मौजूद थे।
पत्रिका का आभार जताया
प..
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
बिलाड़ा . गांव खारिया मीठापुर तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर के कक्षा सांतवी में अध्ययनरत श्री आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा के छात्र बुद्धाराम काग पुत्र श्री सूजाराम काग ने राज्य स्तरीय बैड़मिन्टन प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व जिला स्तर पर 14 वर्ष आयु वर्ग का एकल बैड़मिन्टन खिताब भी इस वर्ष बुद्धाराम जीत चुका है।
मृदु भाषी विनयशील और अनुशासित बांये हाथ का यह होनहार खिलाड़ी बेहद ही साधारण परिवार का बालक है जो बिना किसी विशेष कोचिंग के इस मुकाम पर पहुंचा है।..
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
पाली। जीवन के सफर में पिता के दुर्घटना में बिस्तर पकडने के बाद पढाई छोडने वाले प्रकाश सीरवी की मदद के लिए प्रवासी राजस्थानी हाथ बढा रहे हैं। वे चाहते हैं कि सीरवी धनाभाव के कारण अपने भविष्य के साथ खिलवाड न करें। लगन से पढाई कर समाज व देश के विकास में भागीदारी निभाए। इसी भावना के साथ शुक्रवार को बेंगलूरू के मुडली पालिया सीरवी समाज की ओर से नेमाराम सेणचा व जोगाराम गहलोत ने सीरवी को नौ हजार रूपए भेंट किए।
गौरतलब है कि 'राजस्थान पत्रिका' ने बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश की आर्थिक स्थिति को लेकर नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ शीर्षक से सम..
Posted By : दीपाराम काग deeparamkag@gmail.com,9166965646
गत 12 सितम्बर 2009 को सीरवी सन्देश सम्पादक मण्डल एवं वित्त कमेठी की बैठक हुई जिसमें आगामी दिनों में प्रस्ताविंत हैदराबाद में सदस्यता अभियान हेतु रुपरेखा तैयार की गई एंव नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाने हेतु चर्चा की गई . इस अवसर पर सीरवी संदेश चेरिटेबल ट्रस्ट बनाने हेतु देश भर से सदस्य बनाने हेतु अस्थाई कार्यकारिणी का गठन श्री कानाराम चोयल की अध्यक्षता में किया गया . ट्रस्ट के लिए साधारण सदस्य रु.5100, आजीवन सदस्य रु.21000 एवं संरक्षक सदस्य 51000 के रुप में बनाये जायेंगे. ..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
महेश्वर (मध्य प्रदेश) सीरवी समाज के धर्मगुरू स्वर्गीय श्री हरिदास जी की महेश्वर स्थित समाधि के जीर्णोंद्धार एवं श्री आई माता मंदिर निर्माण हेतु समिति गठित की गई। कार्यकारिणी समिति में धार, बडवानी, खरगोन एवं देवास जिले के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। समिति के अध्यक्ष पद पर श्री. पृथ्वीसिहंजी सोलंकी (कोदलियाखेड़ी / महेश्वर ) उपाध्यक्ष पद पर श्री.महेन्द्र्रजी राठौर (कापसी / कुक्षी), जिला धार, सचिव पद पर श्री.कैलाशजी मुकाती (मनावर), जिला धार एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री भगवान जमादारी (छोटी खरगोन / महेश्वर) को मनोनित किया गया है। फरसगांव / महेश्वर के श्री. संजयजी बर्फा को समित..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
मनावर- राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गई कंेद्रिय सूची में सीरवी समाज का नाम न आने पर सीरवी समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जबकि पिछले कई वर्षों से समाज पिछडा वर्ग में शामिल किए जाने हेतु लगातार प्रयास कर रहा था। धार जिला सीरवी समाज के संरक्षक श्री.मोहन भायल ने आयोग को पत्र लिखकर सीरवी समाज को पिछडा वर्ग में शामिल करने हेतु अपना पक्ष रखा। सीरवी समाज के जिला अध्यक्ष डॉं. दिनेश सतपुडा, जिला महामंत्री श्री.कैलाश मुकाती, संयोजक श्री. महेन्द्र सीरवी, मीडिया प्रभारी श्री. मुकेश गहलोत, श्री. रमेशचंद्र चोयल श्री.मनीष राठौर तथा श्री. अशोक राठौर ने सीरव..