सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
सोजत (पाली)। आवारा पशु की चपेट में आने से सियाट में रविवार को एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हामडो का पीपलिया बगडी निवासी रतनलाल सीरवी सियाट बस स्टैंड पर खडा था। इस दौरान वहां घूम रही एक आवारा गाय ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर भीड जमा हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसका दम टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।