सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली

पाली। जीवन के सफर में पिता के दुर्घटना में बिस्तर पकडने के बाद पढाई छोडने वाले प्रकाश सीरवी की मदद के लिए प्रवासी राजस्थानी हाथ बढा रहे हैं। वे चाहते हैं कि सीरवी धनाभाव के कारण अपने भविष्य के साथ खिलवाड न करें। लगन से पढाई कर समाज व देश के विकास में भागीदारी निभाए। इसी भावना के साथ शुक्रवार को बेंगलूरू के मुडली पालिया सीरवी समाज की ओर से नेमाराम सेणचा व जोगाराम गहलोत ने सीरवी को नौ हजार रूपए भेंट किए।
गौरतलब है कि 'राजस्थान पत्रिका' ने बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश की आर्थिक स्थिति को लेकर नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद से प्रवासी राजस्थानी उसकी मदद के लिए आगे आने लगे। प्रकाश का बडा भाई विकलांग है। दादी, चाचा व दो बुआ मानसिक विक्षिप्त है।