सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : (साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली)

रायपुर मारवाड। कुशालपुरा गांव में सीरवी समाज की वडेर में मंगलवार को आयोजित समाज की बैठक में होनहार विद्यार्थीप्रकाश सीरवी की मदद करने का निर्णय किया गया। बैठक में समाज की ओर से प्रकाश को 21 हजार रूपए दिए गए।
इसके अलावा अध्ययन जारी रखने तक उसे प्रति वर्ष 21 हजार रूपए देने का निर्णय किया गया। इस दौरान चेन्नई के मडीपाकम बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों की ओर से भेजे गए पन्द्रह हजार रूपए भी प्रकाश को दिए गए। बैठक में जिला परिषद सदस्य नारायण लाल सीरवी, पूर्व सरपंच जोगाराम सीरवी, देवाराम सीरवी, गौतमचंद ,चैनाराम, अब्बाराम, पुखराज सहित समाजबंधु मौजूद थे।
पत्रिका का आभार जताया
प्रकाश की आर्थिक स्थिति व परिवार की व्यथा को प्रकाशित करने तथा उसकी सहायता करवाने के लिए समाजबंधुओं ने पत्रिका का आभार जताया।