सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - राजास्थान पत्रिका , पाली
पाली। होनहार बालक प्रकाश सीरवी के भविष्य के लिए भांवरी स्थित मरूधर केसरी विद्यापीठ विद्यालय के डूंगरराम पटेल ने बुधवार को ग्यारह सौ रूपए भेंट कर सीरवी को मन लगाकर पढने की सीख दी।
गौरतलब है कि 'राजस्थान पत्रिका' ने बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश की आर्थिक स्थिति को लेकर 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। प्रकाश के पिता एक दुर्घटना में घायल होने के कारण बिस्तर से उठ नहीं सकते। उनकी याद्दाश्त जा चुकी है। बडा भाई विकलांग है। दादी, चाचा व दो बुआ मानसिक विक्षिप्त है।