सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295
बिलाड़ा . गांव खारिया मीठापुर तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर के कक्षा सांतवी में अध्ययनरत श्री आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा के छात्र बुद्धाराम काग पुत्र श्री सूजाराम काग ने राज्य स्तरीय बैड़मिन्टन प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व जिला स्तर पर 14 वर्ष आयु वर्ग का एकल बैड़मिन्टन खिताब भी इस वर्ष बुद्धाराम जीत चुका है।
मृदु भाषी विनयशील और अनुशासित बांये हाथ का यह होनहार खिलाड़ी बेहद ही साधारण परिवार का बालक है जो बिना किसी विशेष कोचिंग के इस मुकाम पर पहुंचा है।