सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
मनावर- राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गई कंेद्रिय सूची में सीरवी समाज का नाम न आने पर सीरवी समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जबकि पिछले कई वर्षों से समाज पिछडा वर्ग में शामिल किए जाने हेतु लगातार प्रयास कर रहा था। धार जिला सीरवी समाज के संरक्षक श्री.मोहन भायल ने आयोग को पत्र लिखकर सीरवी समाज को पिछडा वर्ग में शामिल करने हेतु अपना पक्ष रखा। सीरवी समाज के जिला अध्यक्ष डॉं. दिनेश सतपुडा, जिला महामंत्री श्री.कैलाश मुकाती, संयोजक श्री. महेन्द्र सीरवी, मीडिया प्रभारी श्री. मुकेश गहलोत, श्री. रमेशचंद्र चोयल श्री.मनीष राठौर तथा श्री. अशोक राठौर ने सीरवी समाज को अविलंब पिछडा वर्ग में शामिल करने की मांग की है।