सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : दीपाराम काग deeparamkag@gmail.com,9166965646

गत 12 सितम्बर 2009 को सीरवी सन्देश सम्पादक मण्डल एवं वित्त कमेठी की बैठक हुई जिसमें आगामी दिनों में प्रस्ताविंत हैदराबाद में सदस्यता अभियान हेतु रुपरेखा तैयार की गई एंव नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाने हेतु चर्चा की गई . इस अवसर पर सीरवी संदेश चेरिटेबल ट्रस्ट बनाने हेतु देश भर से सदस्य बनाने हेतु अस्थाई कार्यकारिणी का गठन श्री कानाराम चोयल की अध्यक्षता में किया गया . ट्रस्ट के लिए साधारण सदस्य रु.5100, आजीवन सदस्य रु.21000 एवं संरक्षक सदस्य 51000 के रुप में बनाये जायेंगे.