सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - प्रात:काल, मुंबई

वसई, २३ सितंबर। पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में विरमपुरा गांव में सीरवी किसान परिवार के दो भाइयों की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने पर सीरवी समाज प्रवासी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। सीरवी समाज क ेपूनाराम सीरवी ने मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से संपूर्ण हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने व दोंषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। हत्याकांड के समाचार मिलते ही प्रवासी संगठनों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हैं। सीरवी सेवा मंडल महाराष्ट्र के सचिव रामलाल वी. सीरवी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दें, ताकि किसान खेतों में रहते समय जान माल की रक्षा कर सकें। सीरवी समाज मुंबई के अलावा पुणे, सूरत, हैदराबाद, नासिक, बैंग्लोर में रहे सगंठनों में भी रोष व्याप्त है।