सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : लालाराम काग lalaramkag@gmail.com,09460324295

नारलाई, सीरवी समाज द्वारा बनाये जा रहे जैकलजी मदिंर के निर्माण कार्य को गति देते हुए श्री जैकलजी मंदिर सेवा समिति ने मंदिर के निर्माण का टेन्डर (निविदा) आमंत्रित कर श्री पेमारामजी पिण्डवाडा को दिया है। मंदिर निर्माण में भरतपुर के बंशी पहाड़ के पत्थर को प्रयोग करने का फैसला किया गया है। ज्ञातव्य है कि विश्व भर में बनवाएं गये स्वामी नारायण के मंदिरों के निर्माण में भी इसी पहाड़ के पत्थर को प्रयोग किया गया है। लगभग 3 वर्ष की अवधि में मंदिर बन कर तैयार होने की संभावना हैं।