सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2071 - 2085 of 2175   Total 145 pages
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बाली से बिलाडा आई माताजी के लिए सीरवी समाज का पैदल संघ सुबह रवाना हुआ। जिनका बाली नगर में ढ़ोल नगाड़ों के साथ सीरवी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

आई माताजी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बाली से रवाना हुए संघ में कुल 85 महिलाओं सहित पुरुष मौजूद है। यह संघ हर वर्ष की भांति माघ सुदी बीज को बिलाड़ा पहुंचेगा। जहां पर आईमाताजी के आयोजित होने वाले विशाल मेले सहित धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर संघ पुन: बाली की ओर रवाना होगा। यह संघ बाली से ग्यारहवीं बार बिलाड़ा के लिए जा रहा है।

बाली नगर पालिका अध्यक्ष जगाराम चौधरी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस हिरालाल चौधरी,कोठवाल नथाराम..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

जैतारण . सीरवी नवयुवक मण्डल का अधिवेशन 24 जनवरी को भाकरवास ग्राम में आयोजित होगा। अध्यक्ष मांगीलाल काग ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि दीवान माधोसिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख गुणाराम सीरवी होंगे। इस दौरान आई माता बैल का बधावा सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे। इसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे।
..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

सोजत सीरवी समाज एवं आईमाता सीरवी नवयुवक मंडल सोजत के तत्वावधान में रविवार को आयोजित माही बीज महोत्सव को लेकर विशेष पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों से समूचा नगर भक्तिरस से सराबोर हो गया। इस अवसर पर निकाली गई आईमाता की शोभयात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। सीरवी समाज के चौधरी कानाराम सोलंकी व प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश बर्फा की अगुवाई व मंदिर के पुजारी मदन वैष्णव की उपस्थिति में हुई विशेष पूजा अर्चना के अवसर पर अतिथियों का नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष माणक सोलंकी, सहसचिव भूराराम व कोषाध्यक्ष राजाराम आदि ने भावभीना स्वागत किया। इस पावन आयोजन के तहत श्री आई..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
जोजावर कस्बे में रविवार को माही बीज पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सीरवी समाज ने आई माता के दर्शन खुशहाली की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने आई माता के नाम से ग्राम में ट्यूबवैल खुदवाया। पानी मीठा होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर छा गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में खारा पानी आता है, लेकिन इस ट्यूबवैल से पानी मीठा आने से लोगों की भीड़ जमा हो गई।

..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत, सीरवी नवयुवक मंडल सोजत के तत्वावधान में शनिवार व रविवार को आयोजित दो दिवसीय माही बीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को संपन्न मंडल की बैठक में समारोह की पूर्व तैयारियों का लेकर विचार—विमर्श किया गया। साथ ही इसके तहत विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां बांटी गई। सीरवी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मणराम सोलंकी ने बताया कि सीरवी समाज के चौधरी कानाराम सोलंकी व समाजसेवी ओमप्रकाश बर्फा की अगुवाई में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष माणक सोलकी व सचिव हीरालाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत माही बीज की पूर्व संध्या 16 जनवरी की र..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा,कस्बे के वृहत बहुधंधी सहकारी समिति लिमिटेड बिलाड़ा की 50वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को सुभाष मार्ग स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।
सभा में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग जोधपुर मानाराम चौधरी ने सदस्यों एवं किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले फव्वारा सिस्टम व पानी होज बनाने के बारे में जानकारी दी। समिति व्यवस्थापक ने समिति के आंकड़े प्रस्तुत किए। एवं वर्ष 2010—11 का 26.14 लाख का बजट एवं गबन के ब्याज की राशि अवलेखन करने की सर्व सम्मति से स्वीकृति दी। सदस्यों ने अपने हिस्से की लाभांश राशि 28,355 व जनहित कोष से 22,645 रुपए की राशि कुल 51 हजार रुपए अकाल की स्थिति को देखत..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, जोधपुर
जोधपुर। दिल्ली-मुम्बई के बीच प्रस्तावित रेलवे के नॉर्थ-वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जोधपुर सम्भाग में पाली व सिरोही जिलों से होकर गुजरेगा। जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र को इस कॉरिडोर से जोड़ने के लिए जिले में मल्टी मॉडल लॉजेस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को पाली रोड के आसपास दो सौ हैक्टेयर जमीन चिह्नित करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार गत 4 जनवरी को ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन (बीआईपी) के अतिरिक्त आयुक्त करणीसिंह राठौड़ ने जोधपुर जिला कलक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि पाली जिले मारवाड़ जंक्शन के पास होकर गुजरने वाले रेलवे के मेग..
Posted By : Mangal Sencha
नवभारत टाइम्स
भारत भाग्य विधाता कौन, आम आदमी, यह तो सदी का सबसे बड़ा जोक होगा। पैसा हो सकता है, मगर उसे चलाने वाले क
ौन, उद्योगपति, मगर उनके भी हित कहीं और से सधते हैं। सही समझ रहे हैं आप लकदक खादी में सजे, चेहरे पर लालामी और माथे पर तमाम परेशानियों की वजह से कुछ सिलवटें लिए नेता ही तय करते हैं समय की रफ्तार। मगर नेता बनना इतना आसान तो नहीं। कोई फिक्स रास्ता नहीं, कोई फिक्स कोर्स नहीं और आगे बढ़ने का कोई श्योर शॉट जरिया नहीं। मगर कुछ बातें ऐसी हैं, जिनका आप तन, मन और धन (जी हां नेता बनने में धन की भी अहम भूमिका है) से पालन करें तो आपको भारत का नहीं तो अपने भाग्य का समृद्ध विधाता बन..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
बेंगलूरू। तावरकेरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह चार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे दुकान में घुसकर एक प्रवासी राजस्थानी युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त तुन्गनगर निवासी हेमराम (21) पुत्र लाबूराम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना फैलते ही तंुगनगर, अंजननगर व आसपास के इलाकों के सैंकडों लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए। स्थानीय लोगों ने मुकामी थाने के सामने जमा होकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। वहां पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अघिकारियों ने शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
राजस्थान के पाली जिले के बगडीनगर मूल का हेमराम यहां ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा. सब्जी मंडी अब शीघ्र ही बिंजवाडिय़ा रोड पर स्थापित होगी। नगरपालिका ने कई वर्षों से जमीन तो उपलब्ध करा दी मगर उस पर केवल सब्जी मंडी का बोर्ड ही लगाया गया। कस्बेवासियों की परेशानी व दिनों दिन बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने बिंजवाडिय़ा रोड स्थित सब्जी मंडी की जमीन पर सब्जी के लिए थडिय़ां बनवाने का काम शुरू कर दिया है। मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी के स्थानांन्तरित होने से व्यापारियों को भी इससे सुविधा रहेगी। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी इंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि लोहे की चदरें तो लगा दी गई अब सीमेंट की चबुतरी बनवाने का काम भी शीघ्र शुर..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
सोजत(पाली)। जीवन के 104 बसंत देख चुकी बाली मांडा निवासी हथलीबाई पत्नी गोपाराम को प्रवासी सीरवी समाज के सहयोग से नेत्र ज्योति मिल सकी।
संघ के नारायणलाल परिहार ने बताया कि राजोला व पीपलाद में प्रवासी संघ बेंगलूरू की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ. नरपत सोलंकी बेंगलूरू ने हथलीबाई की आंखों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की। इसके साथ ही सोलंकी ने दस वर्षीय मुकेशसिंह पुत्र गणेशसिंह रावत गुडा चुतरा की आंखों का भी सफल ऑपरेशन किया। इसमें रूघाराम परिहार, जोगाराम परिहार, पोकरराम राठौड, नेमीचंद घोडेला, मोहन प्रजापत का सहयोग सराहनीय रह..
Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली
बाली(पाली)। बिलाडा के आईमाता मंदिर में सूर्या बीज को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीरवी समाज का 11वां पैदल यात्रा संघ रविवार सुबह नौ बजे मुख्य वढेर से ढोल-नगाडों संग रवाना हुई।
खेताराम महाराज ने बताया कि इसमें शामिल 85 आईभक्तों को फूलमालाओं संग रवाना किया गया। बाली सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी, पालिकाध्यक्ष जगाराम चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हीरालाल परमार, युवा समिति अध्यक्ष घीसूलाल गोयल, ओटाराम परमार, मानाराम चौधरी, भीमाराम, गमनाराम, उमाराम, दूदाराम, टी.आर. चौधरी आदि ने संघ यात्रियों का बहुमान किया। संघ रविवार को बडौद आश्रम होते हुए शाम को ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत, दीन दुखियों के साथ ही जरूरतमंद लोगो की सेवा करना प्रत्येक मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है। मनुष्य को अपने उपार्जित धन मे से परोपकार के रूप में खर्च करना चाहिए। यह उद्गार सीरवी समाज के धर्मगुरू व पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने शुक्रवार को समीपवर्ती ग्राम पीपलाद में राजोला पीपलाद नवयुवक मंडल बैंगलोर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के मौके धर्म सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते प्रकट किए।
प्रवासी राजस्थानी नारायणलाल परिहार ठाकुरवास व हीरालाल परिहार पीपलाद की अगुवाई में राउप्रावि पीपलाद परिसर में जति भगाबाबा व संत भवानीनाथ महाराज के सा..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com
राजगढ़- श्री सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा 6-7 फरवरी को नगर में चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें 50 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.दिनेश सतपुड़ा ने बताया कि तीन वर्षों से समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष 27 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया था। इस बार 50 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में गत दिनों आईजी विद्यापीठ पर हुई बैठक में विवाह सम्मेलन संचालन के लिए समिति गठित की गई है। इसमें मोहनलालजी चौधरी राजपुरा को प्रभारी बनाया गया है। समाज के वरिष्ठ वरदीचंद चौ..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com

बालिपूर. तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन व समाज संगठन की अन्य गतिविधियों को लेकर क्षत्रिय सीरवी समाज तहसील मनावर की बैठक बालिपूर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायण काग इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मोहन भायल अजंदा ने की। विशेष अतिथि के रूप में बडवाह क्षेत्र के शंकरलाल परिहार नादिया मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम मॉं आई जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। पश्चात बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि आगामी 16 मई 2010 (आखातीज) को ग्राम सिंघाना में सीरवी समाज तहसील मनावर का तीसरा सामुहिक विवाह सम्म..