सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
सोजत, दीन दुखियों के साथ ही जरूरतमंद लोगो की सेवा करना प्रत्येक मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है। मनुष्य को अपने उपार्जित धन मे से परोपकार के रूप में खर्च करना चाहिए। यह उद्गार सीरवी समाज के धर्मगुरू व पूर्व काबिना मंत्री माधवसिंह दीवान ने शुक्रवार को समीपवर्ती ग्राम पीपलाद में राजोला पीपलाद नवयुवक मंडल बैंगलोर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के मौके धर्म सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते प्रकट किए।
प्रवासी राजस्थानी नारायणलाल परिहार ठाकुरवास व हीरालाल परिहार पीपलाद की अगुवाई में राउप्रावि पीपलाद परिसर में जति भगाबाबा व संत भवानीनाथ महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। शिविर में दीवान, रानी नगरपालिका के अध्यक्ष उम्मेदसिंह कच्छवाह, डा. प्रमोद, डा. विजय, हेमन्त मालवीय, भंवरलाल सैणचा, फताराम गहलोत सहित कई अतिथियों का सम्मान किया गया। संचालन चुन्नीलाल चौधरी ने किया। शिविर में 425 रोगियों की आंखोंं की जांंच की गई, 177 रोगियों को चश्मे वितरण किए गए साथ ही 72 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का सोजत राजकीय चिकित्सालय में आपरेशन व लैस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। इस पुनीत कार्य में मंगलचंद गांधी, एक्सइएन जी आर सीरवी, मोहनलाल प्रजापत, गुलाबचंद नायक, उपसरपंच मांगीलाल गुर्जर, अध्यापक उतमचंद, भुराराम, रतनलाल सीरवी सहित कई गणमान्यजनों ने भाग लिया।
क्षेत्र में बढ़ रही है कोर्निया की बीमारी : डा. सोलंकी
नैत्र विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों पाली जिले के रानी, फालना व सोजत क्षेत्र के राजोला खुर्द व पीपलाद में आंखों में कोर्निया बीमारी की शिकायत सर्वाधिक है। इस लाइलाज बीमारी के कारण आंख को बचाया जाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। उन्होंने पाली जिले के प्रशासनिक व उच्च चिकित्सा अधिकारियों से बढ़ रही आखों की बीमारी का परीक्षण कर इसके कारणों की जानकारी जुटाकर उपचार मुहैया कराने की अपील की है।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 10 Jan 2010 at 6.36 PM ).