सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

सोजत(पाली)। जीवन के 104 बसंत देख चुकी बाली मांडा निवासी हथलीबाई पत्नी गोपाराम को प्रवासी सीरवी समाज के सहयोग से नेत्र ज्योति मिल सकी।
संघ के नारायणलाल परिहार ने बताया कि राजोला व पीपलाद में प्रवासी संघ बेंगलूरू की ओर से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इसमें डॉ. नरपत सोलंकी बेंगलूरू ने हथलीबाई की आंखों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान की। इसके साथ ही सोलंकी ने दस वर्षीय मुकेशसिंह पुत्र गणेशसिंह रावत गुडा चुतरा की आंखों का भी सफल ऑपरेशन किया। इसमें रूघाराम परिहार, जोगाराम परिहार, पोकरराम राठौड, नेमीचंद घोडेला, मोहन प्रजापत का सहयोग सराहनीय रहा।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 11 Jan 2010 at 9.46 AM ).