सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बाली से बिलाडा आई माताजी के लिए सीरवी समाज का पैदल संघ सुबह रवाना हुआ। जिनका बाली नगर में ढ़ोल नगाड़ों के साथ सीरवी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। 
आई माताजी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बाली से रवाना हुए संघ में कुल 85 महिलाओं सहित पुरुष मौजूद है। यह संघ हर वर्ष की भांति माघ सुदी बीज को बिलाड़ा पहुंचेगा। जहां पर आईमाताजी के आयोजित होने वाले विशाल मेले सहित धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर संघ पुन: बाली की ओर रवाना होगा। यह संघ बाली से ग्यारहवीं बार बिलाड़ा के लिए जा रहा है। 
बाली नगर पालिका अध्यक्ष जगाराम चौधरी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस हिरालाल चौधरी,कोठवाल नथाराम, घीसूलाल चौधरी, खेताराम चौधरी, पकाराम चौधरी सहित सीरवी समाज के दर्जनों लोगों ने पैदल संघ का फूल मालाओं से स्वागत किया। सीरवी समाज के पैदल यात्रा संघ का नेतृत्व संघपति मालाराम चौधरी कर रहे हैं।