सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

बेंगलूरू। तावरकेरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह चार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे दुकान में घुसकर एक प्रवासी राजस्थानी युवक की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त तुन्गनगर निवासी हेमराम (21) पुत्र लाबूराम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना फैलते ही तंुगनगर, अंजननगर व आसपास के इलाकों के सैंकडों लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए। स्थानीय लोगों ने मुकामी थाने के सामने जमा होकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। वहां पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अघिकारियों ने शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
राजस्थान के पाली जिले के बगडीनगर मूल का हेमराम यहां तुंगनगर में परिवार सहित रहता था और मकान के सामने ही हार्डवेयर व इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालित करता था। उसने सोमवार को सुबह साढे सात बजे दुकान खोली। दुकान के अंदर वह कुछ चीजें जोड रहा था कि ऑटो में सवार होकर तीन-चार लोग अंदर आए।
हेमराज कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने दुकान में रखा पेचकस से ताबडतोड हमला कर दिया। हेमराज के कमर व बाएं हाथ मे गंभीर जख्म लगे। उसकी वक्त हेमराज का बडा भाई नेमराज वहां पहुंचा और हेमराज को तडपते देखा। नेमराज ने हेमराज को गंभीर अवस्था में निकट के एस.एस.जी. अस्पताल ले गया।
वहां आईसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मागडी रोड स्थित दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। हेमराज को कामाक्षीपाल्या स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन माह बाद थी शादी
नेमराज ने बताया कि हेमराज की एक माह पूर्व मंगनी हुई थी। तीन माह बाद शादी की तिथि तय की गई थी। हेमराज की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वारदात की वजह लूट ही जान पडती है। दोनों भाईयों ने मिलकर तीन साल पहले दुकान शुरू की थी। इससे पहले ये दोनों कामाक्षीपाल्या में हार्डवेयर की दुकान में काम करते थे।
मिलनसार युवक था हेमराज
पडोसियों ने बताया कि हेमराज हंसमुख व मिलनसार युवक था। बडे-बुर्जुगों का सम्मान करता था। आज तक उसका किसी से झगडा होते नहीं देखा गया। राजस्थान से आने के बाद उसने जल्द ही कन्नड सीख ली और लोगों से घुलमिल गया था। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 12 Jan 2010 at 10.23 AM )