सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
जैतारण . सीरवी नवयुवक मण्डल का अधिवेशन 24 जनवरी को भाकरवास ग्राम में आयोजित होगा। अध्यक्ष मांगीलाल काग ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि दीवान माधोसिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख गुणाराम सीरवी होंगे। इस दौरान आई माता बैल का बधावा सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे। इसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे।