सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा. सब्जी मंडी अब शीघ्र ही बिंजवाडिय़ा रोड पर स्थापित होगी। नगरपालिका ने कई वर्षों से जमीन तो उपलब्ध करा दी मगर उस पर केवल सब्जी मंडी का बोर्ड ही लगाया गया। कस्बेवासियों की परेशानी व दिनों दिन बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका ने बिंजवाडिय़ा रोड स्थित सब्जी मंडी की जमीन पर सब्जी के लिए थडिय़ां बनवाने का काम शुरू कर दिया है। मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी के स्थानांन्तरित होने से व्यापारियों को भी इससे सुविधा रहेगी। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी इंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि लोहे की चदरें तो लगा दी गई अब सीमेंट की चबुतरी बनवाने का काम भी शीघ्र शुरू होगा। इससे यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 11 Jan 2010 at 9.53 PM ).