सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, जोधपुर

जोधपुर। दिल्ली-मुम्बई के बीच प्रस्तावित रेलवे के नॉर्थ-वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जोधपुर सम्भाग में पाली व सिरोही जिलों से होकर गुजरेगा। जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र को इस कॉरिडोर से जोड़ने के लिए जिले में मल्टी मॉडल लॉजेस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को पाली रोड के आसपास दो सौ हैक्टेयर जमीन चिह्नित करने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार गत 4 जनवरी को ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन (बीआईपी) के अतिरिक्त आयुक्त करणीसिंह राठौड़ ने जोधपुर जिला कलक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि पाली जिले मारवाड़ जंक्शन के पास होकर गुजरने वाले रेलवे के मेगा कॉरिडोर से सम्भाग में औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट, टैक्सटाइल तथा स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मल्टी मॉडल लॉजेस्टिक पार्क बनाया जाएगा। इससे में हैण्डीक्राफ्ट, टैक्सटाइल व स्टील उत्पाद इस कॉरिडोर के जरिए निर्यात किए जा सकेंगे। जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के बीच कम से कम दूरी पर यह पार्क स्थापित करने के उद्देश्य से जोधपुर-पाली रोड पर इसकी जमीन तलाशी जा रही है।
कॉरिडोर फैक्ट फाइल
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर प्रदेश में जयपुर, अजमेर और जोधपुर को कवर करेगा। इसके लिए रेलवे की ओर अलग लाइन बिछाई जाएगी। इससे रेलवे व राज्य सरकार का राजस्व बढ़ने के साथ साथ राज्य सरकारों के सहयोग से इंडस्ट्रीयल हब्स, रेल पोर्ट कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक पार्क और मेगा पावर प्लांट्स की स्थापना भी की जाएगी।
रेलवे ने भी बनाई कमेटी
रेलवे ने अपनी आय में वृद्घि के लिए निजी सहभागिता की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस कार्य के लिए रेल मंत्रालय ने फिक्की के महासचिव डॉ. अमित मित्रा के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड मेडिकल व नर्सिग कॉलेज की स्थापना, फ्रेट टर्मिनल्स और लॉजिस्टिक पार्क्स की स्थापना करेगी।
uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 15 Jan 2010 at 08.02 AM