सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

सोजत, सीरवी नवयुवक मंडल सोजत के तत्वावधान में शनिवार व रविवार को आयोजित दो दिवसीय माही बीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को संपन्न मंडल की बैठक में समारोह की पूर्व तैयारियों का लेकर विचार—विमर्श किया गया। साथ ही इसके तहत विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां बांटी गई। सीरवी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मणराम सोलंकी ने बताया कि सीरवी समाज के चौधरी कानाराम सोलंकी व समाजसेवी ओमप्रकाश बर्फा की अगुवाई में आयोजित बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष माणक सोलकी व सचिव हीरालाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत माही बीज की पूर्व संध्या 16 जनवरी की रात्रि स्थानीय सीरवी समाज की बढ़ेर में भक्तिसंध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रकाश राव एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेगी। नवयुवक मंडल के सहसचिव भूराराम व कोषाध्यक्ष राजाराम ने बताया कि 17 जनवरी सवेरे आईमाता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा स्थानीय नेहरू पार्क से रवाना होकर राजपोल गेट, मुख्यबाजार, सब्जीमंडी, धानमंडी, चारभुजा मंदिर होते आईमाता बढ़ेर पर पहुंचकर विसर्जित होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। बैठक में भाणराम बर्फा, रतनलाल सोलंकी, गणेशराम, लक्ष्मण बर्फा, कानाराम सोलंकी व बालकिशन रांकावत आदि उपस्थित थे। uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 15 Jan 2010 at 8.13 AM