सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, पाली

बाली(पाली)। बिलाडा के आईमाता मंदिर में सूर्या बीज को होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीरवी समाज का 11वां पैदल यात्रा संघ रविवार सुबह नौ बजे मुख्य वढेर से ढोल-नगाडों संग रवाना हुई।
खेताराम महाराज ने बताया कि इसमें शामिल 85 आईभक्तों को फूलमालाओं संग रवाना किया गया। बाली सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी, पालिकाध्यक्ष जगाराम चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हीरालाल परमार, युवा समिति अध्यक्ष घीसूलाल गोयल, ओटाराम परमार, मानाराम चौधरी, भीमाराम, गमनाराम, उमाराम, दूदाराम, टी.आर. चौधरी आदि ने संघ यात्रियों का बहुमान किया। संघ रविवार को बडौद आश्रम होते हुए शाम को नारलाई धाम पहुंचेगा।
वहीं सोमवार को जीजीवड डायलाणा, मंगलवार को आउवा, देवली, बुधवार को मारवाड जंक्शन, गुरूवार को सोजतरोड, शुक्रवार को अटापडा होते हुए शनिवार शाम छह बजे बिलाडा धाम पहुंचेगा। रात्रि विश्राम के बाद रविवार को सूर्या बीज के दिन वहां कई आयोजन होंगे, जिसमें सीरवी समाज के सैकडों भक्त हिस्सा लेंगे।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 11 Jan 2010 at 9.44 PM ).