सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com 
	
	
बालिपूर. तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन व समाज संगठन की अन्य गतिविधियों को लेकर क्षत्रिय सीरवी समाज तहसील मनावर की बैठक बालिपूर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायण काग इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मोहन भायल अजंदा ने की। विशेष अतिथि के रूप में बडवाह क्षेत्र के शंकरलाल परिहार नादिया मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम मॉं आई जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। पश्चात बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि आगामी 16 मई 2010 (आखातीज) को ग्राम सिंघाना में सीरवी समाज तहसील मनावर का तीसरा सामुहिक विवाह सम्मेलन होगा तथा बैठक पर अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई व गॉंव-गॉंव से आए स्वजाति बंधुओं ने अपने-अपने विचार रखे। मनावर में समाज का मांगलिक भवन बनाने के विषय में चर्चा कर जिला महामंत्री कैलाश मुकाती को मांगलिक भवन का नक्शा बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में पूरी तहसील के वरिष्ठ समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष जगदीश चोयल ने किया व आभार ग्राम बालिपूर के अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने माना। (uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 06 Jan 2010 at 9.58 PM )..