सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा,कस्बे के वृहत बहुधंधी सहकारी समिति लिमिटेड बिलाड़ा की 50वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को सुभाष मार्ग स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। 
सभा में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग जोधपुर मानाराम चौधरी ने सदस्यों एवं किसानों को कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले फव्वारा सिस्टम व पानी होज बनाने के बारे में जानकारी दी। समिति व्यवस्थापक ने समिति के आंकड़े प्रस्तुत किए। एवं वर्ष 2010—11 का 26.14 लाख का बजट एवं गबन के ब्याज की राशि अवलेखन करने की सर्व सम्मति से स्वीकृति दी। सदस्यों ने अपने हिस्से की लाभांश राशि 28,355 व जनहित कोष से 22,645 रुपए की राशि कुल 51 हजार रुपए अकाल की स्थिति को देखते हुए गौशालाओं को देने की स्वीकृति दी। समिति ने वर्ष 2008— 09 में 18.89 करोड़ का कारोबार कर शुद्ध लाभ 3.40 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 15 Jan 2010 at 08.09 AM