सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1921 - 1935 of 2175   Total 145 pages
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
कस्बे में बुधवार शाम को आधे घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश से फसलों को जीवनदान मिला।
लगातार पांच दिनों से चल रही पुरवाई हवाओं से फसलों के फूल फल नष्ट हो रहे थे। इससे किसानों को चिंता सताने लगी थी। बारिश ने पुरवाई हवाओं के असर को कम कर दिया है। भादवा में हुई बारिश से किसानों के चेहरे प्रसन्नता से खिले
नजर आए।
निम्बोल,कस्बे व पास के लौटोती गांव में सुबह से तेज उमस व गर्मी से बेहाल लोगों को शाम को हुई रिमझिम बारिश ने राहत पहुंचाई। क्षेत्र में बीस मिनट तक रिमझिम बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। जिससे किसानों को अच्छे उत्पादन की आस बंधी। बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
जैत..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

निंबली मांडा के मर्डर के बाद वहां के नेताजी की राजनीति ने पुलिस अधिकारियों को पसीने-पसीने कर दिया था। जैसे-तैसे नेताजी माने तो पूछताछ में कुछ लोगों को बुलाने को लेकर समाज ने कलेक्ट्रेट पर तंबू गाड दिया और उनकी कार्यशैली पर ही सवाल खड़े किए जाने लगे। मुखियाजी ने जो जांच के एंगल बताए, वह एकदम फिट बैठे। चार दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी वो ही निकले, जिनको निर्दोष बताया जा रहा था। जब राज खुला और बरामदगी ही शेष थी तो समाज का प्रतिनिधि मंडल पुलिस के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाते हुए मुखियाजी के चेंबर में पहुंच गया। कुछ देर तक मुखियाजी लोगों की बात सुनते रहे, मगर जब कार्यशैली पर ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

धनला,हमारे पास केवल धनला ही नहीं, पूरा जिला पड़ा है। हम कहां- कहां ध्यान रखें। यह बात कोई आम व्यक्ति नहीं कह रहा है। यह कहना है पाली के जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सोमानी का। उन्होंने यह बात उस वक्त कही जब उनसे धनला कस्बे में दो दिनों से बंद पड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय की स्थिति के बारे में पूछा गया। शिक्षा विभाग द्वारा जिस व्यक्ति को जिले की शिक्षण व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है, वो ही अगर इस प्रकार के बयान देंगे तो आम शिक्षक या कर्मचारी से क्या आशा की जा सकती है।
दरअसल धनला के दोनों विद्यालयों में शिक्षकों की क..
Posted By : गगनदीप सिंह सीरवी मोबाइल नं. +91 9001467503
सीरवी समाज नवयुवक बंधुओ द्वारा रामदेव जातरू के लिए भंड़ारा
निमाज, निमाज में सीरवी नवयुवक बंधुओ द्वारा रामदेव जातरू के लिए भंड़ारा खोला गया है ज्ञात रहे कि राष्टीय राजमार्ग 112 पर इन दिनों पेदल रामदेवरा जाने वाले जातरु की संख्या लाखों में है, आज
जय हो बाबारी जयकारा के साथ ही भंडारा का शुभारम्ब निमाज के पूर्व सरपंच श्री गेपरराम कुमावत के करकमलो से हुआ. भण्डार के संथापक श्री गगनदीप सिंह सीरवी ने seervisamaj.com को बताया । भंडारा के अन्य सुविधा मुवैया
करगें , जिसमे चाय-पानी, भोजन, मेडिकल, नर्सेज , आदि सुविधा करवाएंगे अमर्जेंसी सुविधा भी शामिल है, यह सुविधा २४ घंटे रहेगी, यह भण्डार 7 ..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली। सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में गिरफ्तार जीजा-साले को मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गत बीस अगस्त को निम्बला गांव में पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की हत्या कर गले में पहनी सोने की कंठी व कानों के टॉप्स लूटने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को निम्बली (माण्डा) निवासी भीमाराम (35) चौकीदार व उसके साले मंडली हाल शिवनगर पाली निवासी धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम चौकीदार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्ह..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

पाली। सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में गिरफ्तार जीजा-साले को मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गत बीस अगस्त को निम्बला गांव में पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की हत्या कर गले में पहनी सोने की कंठी व कानों के टॉप्स लूटने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को निम्बली (माण्डा) निवासी भीमाराम (35) चौकीदार व उसके साले मंडली हाल शिवनगर पाली निवासी धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम चौकीदार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
जोधपुर. जोधपुर डेयरी में लगातार ढाई साल तक करीब 50 करोड़ रुपए खर्च कर तीन प्रतिशत से भी कम फैट वाला दूध खरीदने और कुछ समितियों द्वारा लगातार मिलावटी दूध की आपूर्ति जैसे मामलों की अब एसीबी पड़ताल कर रही है।
प्रकरण में प्रारंभिक अनुसंधान कर एसीबी ने अपनी रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय जयपुर को भेज दी है, जहां से मिलने वाले दिशा-निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर डेयरी में पिछले ढाई साल से दूध खरीद को लेकर हो रही अनियमितताओं और मिलावटी दूध सप्लाई करने वाली समितियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का खुलासा पिछले दिनों दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से किया था। नौ अगस्त..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सोजत,सोजत जैन संघ तमिलनाडृ के अध्यक्ष तेजराज कोठारी ने रेलमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन प्रेषित कर जोधपुर से चैन्नई तथा जयपुर से चैन्नई चलने वाली साप्ताहिक यात्री गाडिय़ों को नियमित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अजमेर—चैन्नई होली—डे एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग उठाई है। कोठारी ने बताया कि जोधपुर संभा्रग के बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत में व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए चैन्नई तक नियमित यात्री गाड़ी चलाने से प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने वर्षों पुरानी पाली से दिल्ली के बीच यात्री गाड़ी शुरू करने की भी मांग की है।
(upl..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
रायपुर, क्षेत्र के लूणी बांध के कमांड क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर रायपुर तहसीलदार बृजलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से लूणी बांध से कथित पानी चोरी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में वृद्धा को बंधक बनाकर उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। आरोपियों से रिमांड अवधि में पूछताछ कर वृद्धा के लूटे गए गहनों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस के अनुसार निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60) पत्नी पकाराम सीरवी की गत 21 अगस्त को अज्ञात लोगों ने मकान में प्र्रवेश कर उसके हाथ- पैर बांध दिए तथा मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद हत्या कर दी थी। आरोपी उसके कानों में पहनी सोने की टोटियां व..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा ग्राम पिचियाक में सोमवार सुबह पैदल रामदेवरा जातरुओं की सेवा के लिए रामरसोड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मित्र मंडल रेणिगुन्टा तिरूपति आंधप्रदेश के आर्थिक सहयोग से संचालित इस रामरसोड़े के आयोजक व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राठौड़, गोपाल छीपा, चेतन देवासी, कैलाश सैन, मनोज गुप्ता, नरपत छीपा, नारायण देवासी व विमला सोनी द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग पर आर्शीवाद प्रदान कर स्वामी गिरी ने बताया कि निस्वार्थ सेवा से बड़ा कोई परोपकार का कार्य नहीं है। सैनाचार्य अचनानंद गिरी महाराज ने इस अवसर पर नारी चेतना, नशा मुक्ति व अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बिलाड़ा..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पिचियाक. लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर मत्था टेकने के लिए कस्बे से रामदेवरा के लिए पैदल जत्था 1 सितंबर को रवाना होगा। मल्लाराम पूनिया ने बताया कि बुधवार को सुबह पांच बजे कस्बे के गजानंद मंदिर से पैदल जत्था रवाना होगा जो 6 सितंबर को शाम तक रामदेवरा पहुंचेगा। जत्थे को सरपंच माडी देवी सीरवी एवं उप सरपंच जालमसिंह चांपावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )..
Posted By : साभार -दैनिक नवज्योति जोधपुर
पाली। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के निम्बली मांडा में पिछले दिनों अज्ञात महिला की मौत के बाद पुलिस की ओर से बावरी समाज के लोगों के साथ लगातार की जा रही मारपीट के विरोध में युवा राज बोहरा बावरी समाज सेवा संघ भारत के बैनर तले बावरी समाज के लोगों का धरना-प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के बाहर रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
संघ के अध्यक्ष तेजाराम डाबी ने बताया कि पिछले दिनों पीपली देवी की अज्ञात लुटेरों द्वारा हत्या के मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा बावरी समाज के लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। अब तक पुलिस ने चौदह-पंद्रह बेगुनाह नौजवानों को हिरासत में लेकर उनके साथ मारपीट कर र..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली)
रायपुर मारवाड। लूनी बांध से नहर के जरिए पानी चोरी के मामले में नायब तहसीलदार पन्नालाल पटेल ने सोमवार को जांच शुरू की। पहले दिन पटेल ने सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष बीआर शर्मा व सचिव महेश पारीक आदि के बयान दर्ज किए।
दो बार चली नहर
समिति पदाधिकारियों व किसानों ने अपने बयानो में नहर से दो पानी पानी छोडे जाने की बात कही। साथ ही दोषी अधिकारियों व कार्मिकों को अविलम्ब हटाने की नसीहत भी दी।
आज भी होगे बयान
मामले को लेकर मंगलवार को कुशालपुरा, लिलाम्बा, मेघडदा, निम्बेडा कलां, रामपुरा कलां सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों के बयान होंगे।
प्रभारी मंत्री से श..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली। निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा पुखी देवी सीरवी की हत्या का राजफाश करने में पुलिस को पसीने छूट गए। आरोपियों के झूंठ बोलकर पुलिस को छकाने व आरोपी भीमाराम के लडके के बयानों ने पुलिस का काम आसान कर दिया।
नहीं चली होशियारी
पुलिस उपअधीक्षक सुमित गुप्ता के अनुसार आरोपी बार-बार झूंठ बोलते रहे। जब संदेह के आधार पर पुलिस ने भीमाराम चौकीदार व उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने मना कर दिया कि वारदात के दिन घर कोई नहीं आया। हालांकि भीमाराम के 11 वर्षीय लडके ने पुलिस को बता दिया कि उसका मामा धन्नाराम वहां दो दिन से आ रहा था। धन्नाराम को पुलिस ने पकडा। धन्नाराम व भीमाराम ने अपने प..