सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा ग्राम पिचियाक में सोमवार सुबह पैदल रामदेवरा जातरुओं की सेवा के लिए रामरसोड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मित्र मंडल रेणिगुन्टा तिरूपति आंधप्रदेश के आर्थिक सहयोग से संचालित इस रामरसोड़े के आयोजक व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राठौड़, गोपाल छीपा, चेतन देवासी, कैलाश सैन, मनोज गुप्ता, नरपत छीपा, नारायण देवासी व विमला सोनी द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग पर आर्शीवाद प्रदान कर स्वामी गिरी ने बताया कि निस्वार्थ सेवा से बड़ा कोई परोपकार का कार्य नहीं है। सैनाचार्य अचनानंद गिरी महाराज ने इस अवसर पर नारी चेतना, नशा मुक्ति व अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बिलाड़ा नगरपालिका चेयरमैन दुर्गादेवी, पिचियाक सरपंच माडी देवी, ठा. शेरसिंह व कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )