सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -दैनिक नवज्योति जोधपुर 
	
	
पाली। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के निम्बली मांडा में पिछले दिनों अज्ञात महिला की मौत के बाद पुलिस की ओर से बावरी समाज के लोगों के साथ लगातार की जा रही मारपीट के विरोध में युवा राज बोहरा बावरी समाज सेवा संघ भारत के बैनर तले बावरी समाज के लोगों का धरना-प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के बाहर रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। 
संघ के अध्यक्ष तेजाराम डाबी ने बताया कि पिछले दिनों पीपली देवी की अज्ञात लुटेरों द्वारा हत्या के मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा बावरी समाज के लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। अब तक पुलिस ने चौदह-पंद्रह बेगुनाह नौजवानों को हिरासत में लेकर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस मौके पर मोटाराम, भंवरलाल, देवाराम मकवाना, प्रतापराम भाटी, खेताराम, चम्पालाल, रूपाराम, शंकरलाल, बुद्धाराम, बालाराम समेत बावरी समाज के कई लोग धरने पर बैठे रहे।  
मार-मार कर किया अधमरा
थाने पर बैठे लोगों का कहना है कि पुलिस ने बावरी समाज के चार-पांच जनों को मार-मार कर अधमरा कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान बाबूलाल पुत्र घीसाजी, भुंडाराम पुत्र कानाजी, शेषाराम पुत्र घीसाजी, श्रीमती पपली पत्नी भुंडाराम एवं जवानराम पुत्र देवाराम के साथ जमकर मारपीट की। 
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.48 AM )