सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली


पाली। सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में गिरफ्तार जीजा-साले को मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गत बीस अगस्त को निम्बला गांव में पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की हत्या कर गले में पहनी सोने की कंठी व कानों के टॉप्स लूटने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को निम्बली (माण्डा) निवासी भीमाराम (35) चौकीदार व उसके साले मंडली हाल शिवनगर पाली निवासी धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम चौकीदार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया,जहां से उन्हें दस दिन के रिमांड पर लिया गया है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )