सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में वृद्धा को बंधक बनाकर उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। आरोपियों से रिमांड अवधि में पूछताछ कर वृद्धा के लूटे गए गहनों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस के अनुसार निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60) पत्नी पकाराम सीरवी की गत 21 अगस्त को अज्ञात लोगों ने मकान में प्र्रवेश कर उसके हाथ- पैर बांध दिए तथा मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद हत्या कर दी थी। आरोपी उसके कानों में पहनी सोने की टोटियां व गले से सोने की कंठी लुटकर फरार हो गए थे। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी डा. बीएल मीणा ने एएसपी सुनिल विश्नोई की अगुवाई में सोजत डीएसपी सुमित गुप्ता, डीएसपी एससीएसटी अभयसिंह भाटी के अलावा आसपास के इलाकों के छह थाना प्रभारियों की टीम बनाई थी। पुलिस दल ने करीब एक सप्ताह की मेहनत के बाद मामले की गुत्थी सुलझाते हुए निंबली मांडा निवासी भीमाराम (35) पुत्र चतराराम बावरी तथा उसके साले धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम बावरी निवासी मंडियारोड शिवनगर पाली को गिरफ्तार किया। आरोपी आपस में साला-=बहनोई है। सिरियारी थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर तीन दिन के रिमांड पर रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
आज कराएंगे मौके की तसदीक : हत्या के ममाले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस बुधवार को घटनास्थल की तसदीक कराएगी। वहीं घटना के वक्त आरोपियों के पहने कपड़ों की बरामदगी भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए एक महिला को गहने बेच देने की बात कहीं थी,वह जांच में पूरी झूठी निकली है। पुलिस को बाद में आरोपियों ने भी इसे गलत बताया। आरोपियों से पूछताछ कर लूटे गए जेवरात बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है।
बावरी समाज ने उठाया धरना : पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पुलिस के बुलाने पर खफा होकर तीन दिन से धरना देने वाले बावरी समाज के लोगों ने मामले का राजफाश होने पर मंगलवार सुबह ही अपना धरना समाप्त कर लिया तथा तंबू उठाकर ले गए। समाज के लोगों ने पुलिस पर कई आरोप भी लगाए थे। ज्ञापन में उन्होंने जिन लोगों को निर्दोष बताते हुए पैरवी की थी,इनमें से ही दो आरोपी हत्या के निकले है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )