सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली)
रायपुर मारवाड। लूनी बांध से नहर के जरिए पानी चोरी के मामले में नायब तहसीलदार पन्नालाल पटेल ने सोमवार को जांच शुरू की। पहले दिन पटेल ने सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष बीआर शर्मा व सचिव महेश पारीक आदि के बयान दर्ज किए।
दो बार चली नहर
समिति पदाधिकारियों व किसानों ने अपने बयानो में नहर से दो पानी पानी छोडे जाने की बात कही। साथ ही दोषी अधिकारियों व कार्मिकों को अविलम्ब हटाने की नसीहत भी दी।
आज भी होगे बयान
मामले को लेकर मंगलवार को कुशालपुरा, लिलाम्बा, मेघडदा, निम्बेडा कलां, रामपुरा कलां सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों के बयान होंगे।
प्रभारी मंत्री से शिकायत
मामले को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में कोताही बरतने पर भडके प्रधान लाल मोहम्मद व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष भंडारी ने सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री आमीन खां से फोन पर वार्ता कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रधान ने सिंचाई विभाग के जिला अधिकारियों से भी वार्ता कर अविलम्ब कार्मिकों को हटाने की मांग की।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.45 AM )