सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
धनला,हमारे पास केवल धनला ही नहीं, पूरा जिला पड़ा है। हम कहां- कहां ध्यान रखें। यह बात कोई आम व्यक्ति नहीं कह रहा है। यह कहना है पाली के जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सोमानी का। उन्होंने यह बात उस वक्त कही जब उनसे धनला कस्बे में दो दिनों से बंद पड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय की स्थिति के बारे में पूछा गया। शिक्षा विभाग द्वारा जिस व्यक्ति को जिले की शिक्षण व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है, वो ही अगर इस प्रकार के बयान देंगे तो आम शिक्षक या कर्मचारी से क्या आशा की जा सकती है। 
दरअसल धनला के दोनों विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को तालाबंदी कर दी थी, जो बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालयों में पिछले काफी समय से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इस बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। शेष & पेज १३
'हम कहां- कहां ध्यान रखें
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों विद्यालयों में जब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक प्रदर्शन एवं तालाबंदी जारी रहेगी। 
विद्यालयों पर बुधवार को भी तालाबंदी जारी रही, लेकिन शिक्षा विभाग का कोई आला अधिकारी कस्बे में हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
यह तो लापरवाही है
दो दिनों से हो रही तालाबंदी के बाद भी अगर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो यह शिक्षा विभाग की लापरवाही है। इनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। 
- खुशवीरसिंह, जिला प्रमुख, पाली
मेरे पास पूरा जिला है
हमारे पास केवल धनला ही नही पूरा जिला पड़ा है। हम कहां- कहां ध्यान रखें। 
- शिवप्रकाश सोमानी, जिला शिक्षा अधिकारी पाली
नियुक्ति करवाकर रहेंगे
जब तक विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्तियां नहीं होंगी तब तक तालाबंदी जारी रहेगी। चाहे भूख हड़ताल करनी पड़े, लेकिन अध्यापकों की नियुक्तियां करवाकर रहेंगे।
- चून्नीलाल चौधरी, उप सरपंच, धनला 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 2 sept. 2010 at 12.04 noon )