सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पिचियाक. लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर मत्था टेकने के लिए कस्बे से रामदेवरा के लिए पैदल जत्था 1 सितंबर को रवाना होगा। मल्लाराम पूनिया ने बताया कि बुधवार को सुबह पांच बजे कस्बे के गजानंद मंदिर से पैदल जत्था रवाना होगा जो 6 सितंबर को शाम तक रामदेवरा पहुंचेगा। जत्थे को सरपंच माडी देवी सीरवी एवं उप सरपंच जालमसिंह चांपावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )