सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
सोजत,सोजत जैन संघ तमिलनाडृ के अध्यक्ष तेजराज कोठारी ने रेलमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन प्रेषित कर जोधपुर से चैन्नई तथा जयपुर से चैन्नई चलने वाली साप्ताहिक यात्री गाडिय़ों को नियमित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अजमेर—चैन्नई होली—डे एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग उठाई है। कोठारी ने बताया कि जोधपुर संभा्रग के बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत में व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए चैन्नई तक नियमित यात्री गाड़ी चलाने से प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने वर्षों पुरानी पाली से दिल्ली के बीच यात्री गाड़ी शुरू करने की भी मांग की है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 01September 2010 at 12.43 noon )