सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1801 - 1815 of 2175   Total 145 pages
Posted By : -
जोधपुर. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली ग्रांट इसी शैक्षणिक सत्र से बढ़ जाएगी।
राज्य सरकार ने एक पत्र जारी कर इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। राज्य के विश्वविद्यालयों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए तत्कालीन राज्यपाल प्रभा राव की ओर से कुलपति कोर कमेटी का गठन किया गया था। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए के सावंत को समन्वयक बनाया गया था। हाल ही कोर कमेटी की ओर से राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी गई।
राज्यपाल की ओर से इस कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है तथा आगामी बजट फाइनलाइजिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश के विश्व..
Posted By : -
पाली,शीघ्र ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (महानरेगा) कार्यक्रम का हर काम हाईटेक हो जाएगा। अब लोगों को शिकायत करने के लिए किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए जॉब कार्ड जारी करने से लेकर भुगतान संबंधित जानकारी मोबाइल या टेलीफोन पर ही उपलब्ध हो जाएगी।
राज्य सरकार ने हेल्प डेस्क कम इन्फोरमेशन एंड मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां से जानकारी हासिल करने के लिए ई मेल, फैक्स और एसएमएस का उपयोग भी किया जा सकेगा। कॉल सेंटर पर अंग्रेजी, हिंदी और मारव..
Posted By : -
पाली,पिछले दस साल में आबकारी व पुलिस कार्रवाई में जब्त की गई करीब बीस लाख की शराब की बोतलें जमीन पर फोड़कर उस पर रोलर चलाकर नष्ट की गई। आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ए. खिलजी की मौजूदगी में शाम तक चली कार्रवाई में भालेलाव रोड पर स्थित एक खेत में शराब से भरे दो ट्रक पहुंचे तथा इनको नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की ओर से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पिछले 10 सालों में जब्त की गई शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के तहत शनिवार को आबकारी विभाग ने जिलेभर में जब्त की गई शराब को नष्ट किया। नष्ट की गई शराब हरियाणा व चंडीगढ़ समेत अन्य स्थान..
Posted By : -
मारवाड़ जंक्शन, पंचायत समिति क्षेत्र के पांचेटिया ग्राम पंचायत में पीएससी व 132 केवी का जीएसएस बनेगा। सरपंच सुरेश आढ़ा ने बताया कि इसकी स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री दुर्रू मियां व विद्युत मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला प्रमुख खुशवीर सिंह के प्रयासों से दे दी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय ग्रामीणों द्वारा इनकी मांग की जा रही थी। कुछ ही दिनों बाद इनके भवनों का शिलान्यास कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21 Nov. 2010 at 10.54AM )..
Posted By : -
पाली । पाली के नया गांव में प्रस्तावित पॉवरलूम उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को रियायत व अनुदान देने की कवायद के चलते जिला उद्योग केन्द्र पाली ने 'पॉवरलूम पैकेज' की एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है।
रिपोर्ट में महाराष्ट्र में पॉवरलूम नीति व अनुदान संबंधी जानकारी है। सरकार इस 'पॉवरलूम पैकेज' रिपोर्ट का राज्य के उद्योग के संदर्भ में परीक्षण करा रही है। प्रदूषण मुक्त औद्योगिक क्षेत्र में चार सौ करोड रूपए के निवेश से पॉवरलूम उद्योग विकसित करने का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। उद्यमियों की मांग थी कि नई पॉवरलूम इकाइयों के लिए रियायतें मिलें। इसके संदर्भ ..
Posted By : -
जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश का असर खत्म होते ही तापमान में तेजी से गिरावट आने लगी है। जोधपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में एक साथ पांच डिग्र्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम खुलने से हालांकि अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ठण्डी हवा के असर से दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगा है। सम्भाग के अन्य हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम बना हुआ है।
सूर्यनगरी में सुबह हल्का कोहरा छाया, लेकिन बाद में धूप खिल गई। इससे पहले सर्द हवा ने ठिठुरन का अहसास करवाया। सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाने वाले बच्चों व मॉर्निग वॉक पर जाने वाले लोग..
Posted By : -
जोधपुर। पाली स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर न्यायालय द्वारा रिपोर्ट मांगने पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के डीआरएम व पाली कलेक्टर ने गुरुवार को ओवरब्रिज पर चर्चा की। मंडल रेलप्रबंधक जीसी अग्रवाल व पाली कलेक्टर नीरज के पवन ने ब्रिज पर विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि पाली में ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही देरी के मद्देनजर राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों पाली जिला कलेक्टर व जोधपुर मंडल के डीआरएम को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा था । इसके साथ न्यायालय ने रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है।
साभार - राजस्थान पत्रिका
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )..
Posted By : -
बांजाकुड़ी। निकटवर्ती घोडावड़ गांव में साहिता पत्नी नेमाराम चौकीदार के एक कुत्ते ने उस समय लोगों के होश उड़ा दिए जब प्लास्टिक की पोटली में चार सौ ग्राम चांदी के जेवरात को कुत्ते ने खाने की वस्तु समझ मुंह में डाल कर रामावि के प्रांगण में लाकर खाने की कोशिश करने लगा। जब पोटली को फाड़ कर खाने की कोशिश में नाकाम होकर पोटली वहीं छोड़ वह वहां से भाग छूटा। गुरुवार को स्कूल खुलने पर प्रधानाध्यापक सत्यनारायण चौधरी, गोरधनराम गुर्जर एवं छात्रों की नज़र जब इस पर पड़ी तो महिला की एवं गांव के पांच आदमियों की मौजूदगी में ये पोटली जेवरात समेत सौंपी।
साभार - दैनिक नवज्योति
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 N..
Posted By : -
सोजत रोड. नेहरु युवा केंद्र व शिव युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय सवराड़ में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति के प्रकाशचंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, रस्सा-कसी, गोला फेंक, दौड़ आदि खेल शामिल हैं। रविवार को आयोजित समापन समारोह में अध्यक्ष सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय व मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य कूकाराम जाट होंगे। विजेताओं को नेहरु युवा केंद्र की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे।
साभार - दैनिक भास्कर
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 Nov. 2010 at 11.08AM )..
Posted By : -
चंडावल स्वामी वासुदेव महाराज के सान्निध्य में देवली कलां मार्ग स्थित श्री गोर्वधननाथ गोशाला में चल रहे 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का हर्षोउल्लास के साथ समापन हो गया। संत चेतनगिरी महाराज ने कहा कि गोसेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। हमें अपने माता-पिता की सेवा के साथ गोमाता की भी सेवा करनी चाहिए। संत ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम प्रंसगों का वर्णन करते हुए मंत्र मुग्ध भजनों की कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी तो पंडाल में मौजूद श्रद्धालु झूमने लग गए। कथा प्रांगण में क्षेत्र की महिलाओं, पुरुषों तथा नन्हे बालक-बालिकाओं का भारी जन सैलाब उपस्थित था। इस मौके पर वासुद..
Posted By : -
जोधपुर। खरीद के कड़े नियम और समर्थन मूल्य से अधिक बाजार भावों के चलते बाजरा की सरकारी खरीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। राज्य सरकार ने गत एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद शुरू की थी, लेकिन अब तक नहीं के बराबर खरीद हो पाई है।
राज्य सरकार किसानों से 880 रूपए प्रति क्विंटल के भाव बाजरा खरीद रही है। खरीद के नियम भी इतने कठोर हैं कि किसानों की उपज गुणवत्ता की कसौटी पर खरी नहीं उतर रही। खरीद केन्द्रों पर आए करीब 210 नमूनों में से 170 नमूने निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नहीं होने की वजह से खारिज किए जा चुके हैं।
बाजार में ज्यादा दाम
दूसरी ओर, इसी बाजार में बाजरा के दाम समर्थ..
Posted By : -
जैतारण. पालिका टीम ने जेसीबी व बुलडोजर की सहायता से जलदाय विभाग कार्यालय के पास से अतिक्रमण हटाना शुरू कर पंचायत समिति कार्यालय के आसपास, स्टेट बैंक क्षेत्र, बस स्टैंड व नयापुरा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए। जेसीबी ने दुकान के आगे टीनशेड गिराते हुए बाहन पड़े सामान एवं कबाड़ को हटाते हुए मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया।
तैनात रहा पुलिस बल
जैतारण. कस्बे के बस स्टैंड के आसपास शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई। सुबह 11 बजे नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल रुणेचा, पालिका अधिकारी इंद्रसिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अशोक पटेल पालिका टीम के स..
Posted By : -
पाली,अपनी तेज तर्रार कार्रवाई के जरिए शहर का हुलिया बदलने की कवायद कर रहे कलेक्टर नीरज के. पवन शुक्रवार को भी कार्रवाई में लगे रहे। विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर उन्होंने पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त के आरोप में बीएसएनएल के जेसीबी चालक को हवालात पहुंचाया तो इसके बाद में कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण भी किया। पाली जेल में उन्होंने कैदियों से बातचीत की और उन्हें सही राह पकडऩे की
सीख दी।जोधपुर रोड पर बीएसएनएल की केबल बिछा रहे जेसीबी चालक ने शुक्रवार को खाई खोदते समय कई स्थानों से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। चालक की लापरवाही के कारण संजरी होटल के पास छह स्थ..
Posted By : -
मारवाड़ जंक्शन, कलेक्टर नीरज के. पवन ने शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन एसडीएम एन के अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने एसडीएम से विकलांग बच्चों, किशोर बालिकाओं में हीमोग्लोबिन की स्थिति, पेंशन प्रकरण, राजस्व, चिकित्सा विभाग की जानकारी ली।
एसडीएम ने 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों वाले बीपीएल परिवारों को पन्नाधाय योजना के तहत 200 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए के बारे में बताया कि यह मामला जिला शिक्षाधिकारी के अधिकार क्षेत्र का होने के कारण कार्रवाई न..
Posted By : -
देसूरी,किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए शुक्रवार को देसूरी एवं बागोल में किसान क्लब का गठन किया गया। इस दौरान उपस्थित नाबार्ड एवं सीसी बैंक के अधिकारियों ने किसानों को क्लब के गठन से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय अंबे माता गुफा मंदिर में आयोजित बैठक में दी पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक देसूरी शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार दवे ने कहा कि इस क्लब के गठन से किसानों की जटिल समस्याओं का समाधान युद्धस्तर पर संभव हो सकेगा। नाबार्ड जिला प्रबंधक जीएल निर्वाण ने कहा कि किसान क्लब गठन होने से कृषि ऋण लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या कि..